Jhunjhunu News - परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला रविवार, 7 अगस्त को Beebasar में करेंगे विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण

देखा गया

Jhunjhunu ki taza khabren- 

Transport Minister Brijendra Ola will lay the foundation stone and inaugurate development works on Sunday, 7 August


विपिन कुमार महमिया ✍🏻

 Media Kesari (मीडिया केसरी)

Jhunjhunu (Rajasthan)


04 अगस्त,2022


राजस्थान सरकार में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला ( Brijendra Ola) अपने विधानसभा क्षेत्र  में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण व नये विकास कार्यों का शिलान्यास रविवार, 7 अगस्त को करेंगे।

कार्यक्रम आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि परिवहन मंत्री 7 अगस्त, 2022 (रविवार) को सुबह 11:15 बजे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पहुँचेंगे जहाँ वे 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बाबा गुलाबगिरी जी के आश्रम ( Baba Gulab Giri Aashram, Beebasar, Rajasthan) तक बनने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे।

Baba Gulab Giri Aashram, Beebasar, Rajasthan,महात्मा गांधी विद्यालय, बीबासर,स्व. महावीर प्रसाद पीटीआई झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर,जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी jhunjhunu ki taza khabar, latest rajasthan news pilani news, shekhawati news at media kesari

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र ओला 


 इसके अलावा वे महात्मा गांधी विद्यालय, बीबासर में हॉल निर्माण (लागत 25 लाख रुपए) का शिलान्यास भी करेंगे। कार्यक्रम के तहत ही बृजेंद्र ओला स्व. महावीर प्रसाद पीटीआई की स्मृति में बने कक्षा कक्ष तथा कुल्हरियों का बास में बने नलकूप का लोकार्पण भी करेंगे।


Baba Gulab Giri Aashram, Beebasar, Rajasthan,महात्मा गांधी विद्यालय, बीबासर,स्व. महावीर प्रसाद पीटीआई झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर,जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी jhunjhunu ki taza khabar, latest rajasthan news pilani news, shekhawati news at media kesari

श्री निमंत्रण


कार्यक्रम की अध्यक्षता झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर करेंगी जबकि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पूर्व जिला प्रमुख डॉ. राजबाला ओला, बाढड़ा के पूर्व विधायक तथा बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन चौ. रणवीर सिंह महिन्द्रा, जिला परिषद सीईओ जवाहर सिंह, एसडीएम शैलेष खैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला, डीईओ माध्यमिक सुभाष ढाका, सीबीईओ महेन्द्र जाखड़, तहसीलदार महेन्द्र मूण्ड, बीसीएमओ मनोज डूडी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता  हुकमचन्द बैरवा विशिष्ट अतिथि होंगे।

Post a Comment

0 Comments