Khatu Shyam Nishan Yatra- पिलानी से खाटूधाम के लिए निशान पदयात्रा रवाना

देखा गया

श्याम प्रेमियों के जत्थे का जगह-जगह हुआ स्वागत


5 अगस्त को खाटू में निशान अर्पित करेंगे


विपिन कुमार महमिया ✍🏻

Media Kesari (मीडिया केसरी)

Jhunjhunu


02 अगस्त,2022


पिलानी (झुन्झुनू,राजस्थान) - शहर के श्री श्याम मंदिर से खाटू धाम के लिए पदयात्रा आज धूमधाम के साथ रवाना हुई। 

श्री श्याम सेवा समिति (shri shyam sewa samiti)  के वरिष्ठ सदस्य पत्रकार राजेन्द्र शर्मा 'झेरली वाला' ने बताया कि पवित्र श्रावण मास में श्याम प्रेमियों का जत्था महंत सांवरमल सैनी के नेतृत्व में खाटू धाम (khatu dham) के लिए रवाना हुआ है।

खाटू धाम पदयात्रा से पूर्व स्थानीय श्री श्याम मन्दिर में श्याम बाबा के निशान की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद पदयात्रा को रवाना किया गया।


Khatu Shyam Nishan Yatra- पिलानी से खाटूधाम के लिए निशान पदयात्रा रवाना श्याम प्रेमियों के जत्थे का जगह-जगह हुआ स्वागत 5 अगस्त को खाटू में निशान अर्पित करेंगे विपिन कुमार महमिया  Media Kesari (मीडिया केसरी) श्रावण मास


कस्बे के प्राचीन गोपीनाथ मन्दिर पहुंचने पर व्यापार मण्डल एवं स्थानीय श्याम भक्तों द्वारा पदयात्रा का स्वागत किया गया तथा निशान का पूजन किया गया। पदयात्रा 5 अगस्त को खाटू श्याम दरबार पहुंचेगी। श्री श्याम सेवा समिति की ओर से पदयात्रियों के लिए यात्रा मार्ग में जगह-जगह पर ठहराव एवं भोजन-जलपान की व्यवस्था की गई है।


पिलानी से खाटूधाम के लिए निशान पदयात्रा में श्री श्याम सेवा समिति पिलानी के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, नरेश भोमिया, अरूण 'बिल्लू' भोमिया, राजेंद्र शर्मा झेरलीवाला, पुरूषोत्तम झेरलीवाला, किशन चौमाल, मोहरसिंह सैनी, आदि शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments