Award Distribution Ceremony- "एक हाथ मदद की ओर" संस्था द्वारा सर्व समाज की 185 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

देखा गया

तीन श्रेणियों स्टूडेंट टैलेंट, ऑनेस्टी अवार्ड व जज्बा-ए-इन्सानियत में दिए गए अवार्ड


100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियो को मिला नगद पुरस्कार


Media Kesari (मीडिया केसरी)

जयपुर

  

जयपुर-07 सितंबर,2022 "एक हाथ मदद की ओर" (ek hath madad ki or) संस्था द्वारा सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 प्रदेश की राजधानी में आयोजित किया गया। 

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथी आईपीएस अरशद अली (IPS Arshad Ali) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी अब्दुल सलाम जौहर ने की। 

समारोह की शुरुआत मुफ्ती हिफजुर्रहमान कुरआन की तिलावत  व कमल भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई।

Check out for the latest news on award distribution ceremony 2022  jaipur news, media kesari,मीडिया केसरी,,एक हाथ मदद की ओर, रज्जाक थोई,student talent award, honesty award, zazba ey insaniyat award ज़ज़्बा ए इंसानियत अवार्ड ek haath madad ki or, प्रतिभा सम्मान समारोह 2022,ips arshad ali ऑनेस्टी अवार्ड 2022 समारोह के मुख्य अतिथि आइपीएस ( IPS) अरशद अली खान ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से हौसला बुलन्द होता है और अन्य प्रतिभाओं को भी हौसला व गाईडलाईन मिलती है कि ये अच्छा कर सकता है तो हम भी अच्छा कर सकते हैं। ईमानदारी का परिचय देने वाले के लिए कहा  कि एक व्यक्ति ने 40 लाख का पन्ने का पैकेट लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है।

Award Distribution Ceremony- 185 talents of the entire society were honored by the organization "Ek Hath Madad ki or"


उपस्थित अतिथियों ने इन्सानित को जिन्दा रखने वाले पत्रकार मो• रजाउल्लाह खान, सैय्यद अनवर शाह समाजसेवी को "जज्बा-ए-इन्सानियत अवार्ड 2022" (zazba-ey-insaniyat Award) व ईमानदारी का परिचय देने वाले हाजी अ० लतीफ, पत्रकार अजीज लोहानी, तौफिक अली झुन्झुनू को "ऑनेस्टी अवार्ड 2022" (Honesty Award) से सम्मानित किया।

इसी के साथ माध्यमिक बोर्ड परिक्षा 2022 मे कक्षा 10 व 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 85 विद्यार्थियो को सर्टिफिकेट,स्टूडेंट टेलेंट अवार्ड (Student Talent Award) व मैंडल देकर हौसला अफजाई की गई।राजस्थान टॉप रही 5 छात्राओं को समाज सेवी मोहसीन खान थोई द्वारा ग्यारह सौ रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

Check out for the latest news on award distribution ceremony 2022  jaipur news, media kesari,मीडिया केसरी,,एक हाथ मदद की ओर, रज्जाक थोई,student talent award, honesty award, zazba ey insaniyat award ज़ज़्बा ए इंसानियत अवार्ड ek haath madad ki or, प्रतिभा सम्मान समारोह 2022,ips arshad ali ऑनेस्टी अवार्ड 2022  संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आइपीएस अरशद अली खान के अलावा अतिथि हसन रजा खान ( चैयरमेन उर्दू अकाडमी ),अब्दुल सलाम जौहर समाजसेवी , डॉ० मो० अशफाक नकवी समाज सेवी , सरिता शर्मा न्यूज़ सलेक्टर कानून-व्यवस्था , संपादक दीपक शर्मा , कमल भार्गव (आम आदमी पार्टी,हवामहल) , हाजी उमर-दराज सीनीयर पार्षद मतलुब अहमद , डां. कयामुद्दीन क़ुरैशी ,  मोहसीन खान थोई ,डॉ.फरहत चौधरी समाजसेवी,सैय्यद अनवर शाह समाजसेवी नें समारोह की शोभा बढ़ा कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
"एक हाथ मदद की ओर" के संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई अतिथियों द्वारा सम्मानित होते हुए

संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि आइपीएस अरशद अली खान के अलावा अतिथि हसन रजा खान ( चैयरमेन उर्दू अकाडमी ),अब्दुल सलाम जौहर समाजसेवी , डॉ० मो० अशफाक नकवी समाज सेवी , सरिता शर्मा न्यूज़ सलेक्टर कानून-व्यवस्था , संपादक दीपक शर्मा , कमल भार्गव (आम आदमी पार्टी,हवामहल) , हाजी उमर-दराज सीनीयर पार्षद मतलुब अहमद , डां. कयामुद्दीन क़ुरैशी ,  मोहसीन खान थोई ,डॉ.फरहत चौधरी समाजसेवी,सैय्यद अनवर शाह समाजसेवी नें समारोह की शोभा बढ़ा कर कार्यक्रम को सफल बनाया। 

     समारोह के मुख्य अतिथि आइपीएस ( IPS) अरशद अली खान ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से हौसला बुलन्द होता है और अन्य प्रतिभाओं को भी हौसला व गाईडलाईन मिलती है कि ये अच्छा कर सकता है तो हम भी अच्छा कर सकते हैं। ईमानदारी का परिचय देने वाले के लिए कहा  कि एक व्यक्ति ने 40 लाख का पन्ने का

पैकेट लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया है। इससे समाज में एक अच्छा संदेश जाता है। मनुष्य में ईमानदारी और वफ़ादारी होनी चाहिए। एक अच्छे समाज के निर्माण के लिए यह जरुरी है। संस्था के अच्छे कार्यो के लिए उन्होने शुभकामनाएं दी।      

Check out for the latest news on award distribution ceremony 2022  jaipur news, media kesari,मीडिया केसरी,,एक हाथ मदद की ओर, रज्जाक थोई,student talent award, honesty award, zazba ey insaniyat award ज़ज़्बा ए इंसानियत अवार्ड ek haath madad ki or, प्रतिभा सम्मान समारोह 2022,ips arshad ali ऑनेस्टी अवार्ड 2022

                 

   अब्दुल सलाम जौहर ने कहा कि संस्थापक अब्दुल रज्जाक थोई की एक अच्छी कोशिश है। आज का आयोजित कार्यक्रम काबिल-ए-तारीफ़ रहा। होनहार बच्चों की होसला अफजाई के लिए उन्हें सर्टिफ़िकेट,अवार्ड व मैंडल दिये गये। जो नि:स्वार्थ समाज की सेवा कर रहे है। उनका भी होसला बढ़ाए जाना समाज की जिम्मेदारी बनती है। अतिथि दीपक शर्मा कानून-व्यवस्था ने उर्दू व संस्कृत जुबान में मिठास होना बताया । इस समारोह में राजस्थान के झुंझनूं , पिलानी , कुकस आमेर, सांगानेर , सोडाला , जयसिंह पुरा खोर के छात्र छात्राओं ने भाग लिया । मंच का संचालन शाहिस्ता महज़बी ने किया।

Post a Comment

0 Comments