International Day for the Preservation of the Ozone Layer (अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस)
छात्राओं ने चित्रों के माध्यम से Ozone Layer की महत्ता दर्शायी
Media Kesari (मीडिया केसरी)
Jaipur
जयपुर-16 सितंबर,2022
शहर के गणगौरी बाजार स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में विश्व ओजोन दिवस (world ozone day 2022 ) पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा बारहवीं तक की 25 छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता दो ग्रुप में आयोजित की गई।
वर्गो सांस्कृतिक संस्था अध्यक्ष रूपाली राव व रवि कश्यप के सौजन्य से सूचना मंत्री सुनील जैन ने सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रिया वर्मा मां लक्ष्मी जूनियर ग्रुप में प्रथम प्रिया गोस्वामी पलक शर्मा द्वितीय अप्सरा अचुकी वर्मा तृतीय रानी टूंडलायत अक्षिता गुर्जर दुर्गा माता सीनियर ग्रुप प्रथम खुशबू उमर बाल नेहा धानका वित्तीय महिमा गुर्जर दीक्षिता नागर तृतीय आरती सोनी, मुस्कान साहू को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय प्रधानाचार्या डॉक्टर जय श्री भार्गव ने विद्यार्थियों को ओजोन परत की महत्ता बताते हुए कहा कि पृथ्वी पर जीवन की संकल्पना के लिए ऑक्सीजन के साथ-साथ ऑक्सीजन के 3 परमाणुओं से मिलकर बनी ओजोन (Ozone) नितांत आवश्यक है जो सूर्य से आने वाली हानिकारक पराबैंगनी किरणों को अवशोषित कर हमें सुरक्षा प्रदान करती है। इस मौके पर व्याख्याता चित्रकला राजकुमारी जैन मौजूद रहीं।
0 Comments