Kairana News-अनियंत्रित कार पहले बिजली के खंभे से टकराई फिर बाप-बेटी को कुचला, दोनों की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

देखा गया

#KairanaCrimeNews #Shamlicrimenews #mediakesari

- नाहिद कॉलोनी के सामने हुआ हादसा, अफसरों के आश्वासन पर खुला जाम,  पोस्ट मार्टम को भेजे गए शव


गुलवेज आलम सिद्दीकी ✍🏻

Media Kesari (मीडिया केसरी)

Kairana (Uttar Pradesh)


कैराना (उत्तर प्रदेश)- 13 सितंबर,2022

कस्बे के भुुरा रोड पर स्थित नाहिद कॉलोनी के सामने भिक्षा मांगने वाले दिव्यांग व्यक्ति व उसकी बेटी को अनियंत्रित कार ने कुचल डाला।ं वही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, दोनो की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दोनो के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम ओर मौत की सुचना पर मौके पर पलिस भी पहुच गयी। बाद में एएसपी व एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों के बीच पहुचकर बातचीत कर उन्हे कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। हालाकि दोनो के शवो को लेकर लोग काफी गुस्से में नजर आये। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

Kairana-Crime-News-Uncontrolled-car-crushed-the-father-and-daughter-both-died-nahid-colony #mediakesari मीडिया  केसरीLatest news of kairana at media kesari Kairana ki taja khabar kairana ki aaj ki taza khabar kairana ki crime news media kesari par कैराना कस्बे के भुुरा रोड पर स्थित नाहिद कॉलोनी के सामने भिक्षा मांगने वाले दिव्यांग व्यक्ति व उसकी बेटी को अनियंत्रित कार ने कुचल डाला।ं वही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, दोनो की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दोनो के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम ओर मौत की सुचना पर मौके पर पलिस भी पहुच गयी। बाद में एएसपी व एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों के बीच पहुचकर बातचीत कर उन्हे कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। हालाकि दोनो के शवो को लेकर लोग काफी गुस्से में नजर आये। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।     जनपद मुजफ्फरनगर में 2013 में हुये दंगो के बाद कैराना में कुछ लोगो ने अपना आशियाना बना लिया था।

Kairana Crime News- at Nahid Colony A Uncontrolled car crushed the father and daughter, both died


  जनपद मुजफ्फरनगर में 2013 में हुये दंगो ( 2013 Muzaffarnagar riots) के बाद कैराना में कुछ लोगो ने अपना आशियाना बना लिया था। हालाकि जो उस समय कैम्पों में रह रहे थे उन लोगा को नाहिद कालोनी में जगह दी गयी थी। बताते चले कि जनपद मुजफ्फरनगर के गांव सरवट निवासी रईसुद्दीन अपनी पत्नी तमन्ना उर्फ मीना व पांच बच्चों के साथ झिंझाना रोड पर स्थित नाहिद कॉलोनी में आकर रहने लगा था। कुछ माह पूर्व लकवा होने के कारण वह दिव्यांग हो गया था। इसके बाद से वह कॉलोनी के सामने सड़क किनारे बैठकर भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था। सोमवार की दोपहर को रईसुद्दीन (35) भिक्षा मांग रहा था। वहां उसकी 11 वर्षीय पुत्री साहिबा खाना खिलाने के लिए पहुंची। इसी दौरान झिंझाना की ओर से आ रही अनियंत्रित कार ने विद्युत पोल में टक्कर मारते हुए दोनों पिता-पुत्री को बुरी तरह से कुचल दिया, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से नाहिद कालोनी के लोगो में भारी आक्रोश फैल गया तथा उन्होंने दोनो शवों को सड़क पर रखते हुए बोगियां लगाकर जाम लगा दिया और वहीं हंगामा करने लगे।  

Kairana-Crime-News-Uncontrolled-car-crushed-the-father-and-daughter-both-died-nahid-colony #mediakesari मीडिया  केसरीLatest news of kairana at media kesari Kairana ki taja khabar kairana ki aaj ki taza khabar kairana ki crime news media kesari par कैराना कस्बे के भुुरा रोड पर स्थित नाहिद कॉलोनी के सामने भिक्षा मांगने वाले दिव्यांग व्यक्ति व उसकी बेटी को अनियंत्रित कार ने कुचल डाला।ं वही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, दोनो की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दोनो के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम ओर मौत की सुचना पर मौके पर पलिस भी पहुच गयी। बाद में एएसपी व एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों के बीच पहुचकर बातचीत कर उन्हे कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। हालाकि दोनो के शवो को लेकर लोग काफी गुस्से में नजर आये। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।     जनपद मुजफ्फरनगर में 2013 में हुये दंगो के बाद कैराना में कुछ लोगो ने अपना आशियाना बना लिया था।

Kairana Crime News- at Nahid Colony A Uncontrolled car crushed the father and daughter, both died


इतना ही नही महिलाएं धरने पर भी बैठ गई। बाद में हादसे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल कपरवान मौके पर पहुंचे, ओर जाम खुलवाने का प्रयास किया। लेकिन लोग आरोपी को जेल भेजने और मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, हंगामे की सुचना पर झिंझाना थाने से इंस्पेक्टर पंकज कुमार त्यागी भी पहुंच गए और पीएसी को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद एएसपी ओपी सिंह, एसडीएम शिवप्रकाश यादव व सीओ अमरदीप मौर्य मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों से बातचीत की ओर जाम खोलने का आग्रह किया। लेकिन फिर भी लोगों ने शवों को उठने नहीं दिया, कार्यवाही की बात पर अड गये।

Kairana-Crime-News-Uncontrolled-car-crushed-the-father-and-daughter-both-died-nahid-colony #mediakesari मीडिया  केसरीLatest news of kairana at media kesari Kairana ki taja khabar kairana ki aaj ki taza khabar kairana ki crime news media kesari par कैराना कस्बे के भुुरा रोड पर स्थित नाहिद कॉलोनी के सामने भिक्षा मांगने वाले दिव्यांग व्यक्ति व उसकी बेटी को अनियंत्रित कार ने कुचल डाला।ं वही दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, दोनो की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने दोनो के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम ओर मौत की सुचना पर मौके पर पलिस भी पहुच गयी। बाद में एएसपी व एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों ने जाम लगा रहे लोगों के बीच पहुचकर बातचीत कर उन्हे कार्रवाई व मुआवजे का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। हालाकि दोनो के शवो को लेकर लोग काफी गुस्से में नजर आये। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।     जनपद मुजफ्फरनगर में 2013 में हुये दंगो के बाद कैराना में कुछ लोगो ने अपना आशियाना बना लिया था।


 जबकि पुलिस उचित कार्यवाही का आशवासन देती रही। बाद में पुलिस ने जाम को खुलवा दिया। इसके बाद सपा विधायक नाहिद हसन (MLA Nahid Hasan(Samajwadi Party(SP)) - UTTAR PRADESH ) की बहन इकरा हसन (Iqra Hasan) मौके पर पहुंच गई। उन्होंने अधिकारियों से बात कर मुआवजे के आश्वासन पर परिजनों व गुस्साए लोगों को संतुष्ट किया। इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0 Comments