190 वाँ Free Eye Check Up Camp,Nawalgarh - नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 476 लाभान्वित व 70 का मोतियाबिंद ऑपेरशन के लिये चयन

देखा गया

मरीजों को चश्मा व दवाईयों का  निःशुल्क वितरण


Media Kesari

Nawalgarh


नवलगढ़ (झुन्झुनू)-12 जनवरी 2023 । लायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन,शारदा क्रोपकेम लिमिटेड मुंबई (Sharda Cropchem Limited,Mumbai),डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी(Dr Vimlesh Eye Care And Medico Welfare Society,Jaipur), जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा 190 वां शिविर  12 जनवरी को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 476 रोगी लाभान्वित, 70 रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया जिनके ऑपरेशन जांगिड़ अस्पताल (jangid hospital Nawalgarh) में डाॅ. अविनाश  व उनकी टीम द्वारा किये जाएंगे। शिविर में 73 लोगो को सफेद चश्मे जांच कर दिये गये। पिछले माह हुये सभी मोतियाबिंद आपरेशन (cataract operation) सफल हुये तथा लोगों की आँखों को रोशनी मिल गई।

#nawalgarhnews #mediakesari  नवलगढ़ (झुन्झुनू)-12 जनवरी 2023 । लायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन,शारदा क्रोपकेम लिमिटेड मुंबई (Sharda Cropchem Limited,Mumbai),डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी(Dr Vimlesh Eye Care And Medico Welfare Society,Jaipur), जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा 190 वां शिविर  12 जनवरी को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 476 रोगी लाभान्वित, 70 रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया जिनके ऑपरेशन जांगिड़ अस्पताल (jangid hospital Nawalgarh) में डाॅ. अविनाश  व उनकी टीम द्वारा किये जाएंगे। शिविर में 73 लोगो को सफेद चश्मे जांच कर दिये गये। पिछले माह हुये सभी मोतियाबिंद आपरेशन (cataract operation) सफल हुये तथा लोगों की आँखों को रोशनी मिल गई।


शिविर का उदघाटन  शिक्षाविद डाॅ केे.डी यादव डूण्डलोद ने किया। शिविर संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग आये उनकी व्यवस्था के लिये  सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डाॅ शंकरलाल, प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप जग्गुका, फील्ड मैनेजर  मनोज सैनी,क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया, पूर्व प्रांतपाल तारा पूनिया, डाॅ संजय सैनी,  प्रांतीय सचिव डाॅ सुमन कुल्हरी, जनार्दन घोडेला, योगेश सोनी,  प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, पूर्व प्रांतपाल सुरेन्द्र ख्यालिया पीआरओ पूर्व प्रातपाल पीरामल दायमा,  सह प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, डाॅ मनीष व डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन, के.के डीडवानिया, पंकज शाह, अनिल बिरोलिया, मनीष शाह, सरोज जांगिड, सीताराम शर्मा गुरूजी, छगनलाल सैन, रमाकांत सोनी, सुरेश सोनी, ओम प्रकाश सोनी,  श्रवण कुमार जाखड वृक्षमित्र, कमल किशोर पंवार, आनंद कुमार शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, वासुदेव डिडवानिया, रविन्द्र पारीक, दिनेश कुमार, अनिल मिंतर, गंगाधर मील सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग दिया।

शिविर का उदघाटन  शिक्षाविद डाॅ केे.डी यादव डूण्डलोद ने किया। शिविर संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग आये उनकी व्यवस्था के लिये  सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डाॅ शंकरलाल, प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप जग्गुका, फील्ड मैनेजर  मनोज सैनी,क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया, पूर्व प्रांतपाल तारा पूनिया, डाॅ संजय सैनी,  प्रांतीय सचिव डाॅ सुमन कुल्हरी, जनार्दन घोडेला, योगेश सोनी,  प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, पूर्व प्रांतपाल सुरेन्द्र ख्यालिया पीआरओ पूर्व प्रातपाल पीरामल दायमा,  सह प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, डाॅ मनीष व डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन, के.के डीडवानिया, पंकज शाह, अनिल बिरोलिया, मनीष शाह, सरोज जांगिड, सीताराम शर्मा गुरूजी, छगनलाल सैन, रमाकांत सोनी, सुरेश सोनी, ओम प्रकाश सोनी,  श्रवण कुमार जाखड वृक्षमित्र, कमल किशोर पंवार, आनंद कुमार शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, वासुदेव डिडवानिया, रविन्द्र पारीक, दिनेश कुमार, अनिल मिंतर, गंगाधर मील सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग दिया।


शिविर  में रोगियों को खाना, चश्मा व दवाइयां निःशुल्क दिये गये। शिविर में चूरू सीकर झुंझुनू अलवर नागौर, अजमेर हरियाणा तक के मरीज आंखों के ऑपरेशन के लिये आये। कुछ लोग जिनकी उम्र 90 से उपर हो गई है वे भी रोशनी प्राप्त करने के लिये शिविर में आते है। 

#nawalgarhnews #mediakesari  नवलगढ़ (झुन्झुनू)-12 जनवरी 2023 । लायन्स क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन,शारदा क्रोपकेम लिमिटेड मुंबई (Sharda Cropchem Limited,Mumbai),डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी(Dr Vimlesh Eye Care And Medico Welfare Society,Jaipur), जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सौजन्य से नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा 190 वां शिविर  12 जनवरी को छावसरिया धर्मशाला में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 476 रोगी लाभान्वित, 70 रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया जिनके ऑपरेशन जांगिड़ अस्पताल (jangid hospital Nawalgarh) में डाॅ. अविनाश  व उनकी टीम द्वारा किये जाएंगे। शिविर में 73 लोगो को सफेद चश्मे जांच कर दिये गये। पिछले माह हुये सभी मोतियाबिंद आपरेशन (cataract operation) सफल हुये तथा लोगों की आँखों को रोशनी मिल गई।


मुख्य अतिथि डाॅ के.डी यादव ने शिविर के आयोजको को साधुवाद दिया तथा इसको मानव सेवा का अदभुत कार्य बताया। डाॅ जांगिड ने 190 वां कैंप लगाकर करीब 27500 लोगो को निशुल्क रोशनी प्रदान की है जो राजस्थान में लगातार हर माह शिविर लगाने का  एक कीर्तिमान है। क्लब और फाऊंडेशन द्वारा हर माह की 12 तारीख को शिविर लगाये जा रहे है व लगाये जायेंगे।

Post a Comment

0 Comments