मुख्य चिकित्सा अधिकारी(pmo) डॉ. भास्कर ने विधायक शर्मा का जताया आभार
Media Kesari
Nawalgarh
नवलगढ़ (Jhunjhunu)- 11 जनवरी,2023। रोगी मदीना पत्नी महबूब निवासी वार्ड नम्बर 7, मुकुन्दगढ़ मण्डी पिछले 4 वर्ष से महावारी के दौरान अत्यधिक खून आने से परेशान थी। इसके कारण रोगी के शरीर में खून की कमी हो गई। जिसके तहत मरीज को खून भी चढ़ाना पड़ा।
जिला अस्पताल नवलगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ (gynecologist) चिकित्सक डॉ० नेहा चौधरी व डॉ० पूनम मुहाल के 3 घण्टे के अथक प्रयास के बाद गर्भाशय 【Hysterectomy -a surgical procedure to remove the womb (uterus)】 का सफलापूर्वक ऑपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना ( mukhyamantri chiranjeevi yojana rajasthan) के अन्तर्गत किया गया।

जिसमें एनेथिसीया डॉ० सुनिल सैनी, डॉ०पंकज व डॉ० प्रवीण कुमार ने किया। नर्सिंग स्टाफ में जगदीश पारीक, सुनिल ऐचरा व प्रमोद जांगिड़ का भी अहम योगदान रहा। ऑपरेशन के बाद मदीना स्वस्थ्य हैं तथा रोगी को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
नवलगढ़ पीएमओ डॉ० सुरेश भास्कर (PMO Dr Suresh Bhaskar) ने सीएम सलाहकार एवं विधायक डॉ० राजकुमार शर्मा ( @DrRKSOfficial ) का आभार जताते हुए कहा कि विधायक द्वारा अस्पताल में प्रशिक्षित चिकित्सक लगाने के कारण इस अस्पताल में कठिन ऑपरेशन होना सम्भव हुआ।
डॉ० भास्कर ने सभी डॉक्टर्स टीम व स्टाफ को बधाई दी, साथ ही भविष्य में भी ऐसे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
0 Comments