Successful Surgery/Operation- उत्तर पश्चिम रेलवे, केन्द्रीय चिकित्सालय में किया दूरबीन द्वारा गुर्दे का जटिल ऑपरेशन

देखा गया

NWR News- केन्द्रीय चिकित्सालय जयपुर में यूरोलोजी सुपर स्पेशलिटी सेवा की जा रही विकसित


Media Kesari

Jaipur, Rajasthan


जयपुर(राजस्थान)-17जनवरी । उत्तर पश्चिम रेलवे के केन्द्रीय चिकित्सालय, जयपुर अस्पताल (Central Railway Hospital NWR, Jaipur)में यूरोलॉजी विभाग द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया, जिससे रोगी के गुर्दे की खराबी का सुपर स्पेशलिटी सेवा (Super Specialty Service) के अंतर्गत आधुनिक तकनीक से दूरबीन द्वारा गुर्द का जटिल ऑपरेशन किया गया।

#RajasthanWithMediaKesari jaipur ki taza khabar,   केन्द्रीय चिकित्सालय के यूरोलोजिस्ट डॉ. विकास सिंह तोमर (Urologist Dr. Vikas Singh Tomar), डॉ. शिवाक माथुर, डॉ. हरीश वर्मा व टीम द्वारा आधुनिक तकनीक से बिना चीरे व टॉक के दूरबीन द्वारा ऑपरेशन किया गया।    इसी प्रकार एक अन्य रोगी जिनका कुछ वर्ष पूर्व पेट के कैंसर का ऑपरेशन हुआ था एवं एक वर्ष पूर्व कैंसर गुर्दे में हो गया जिसके लिए उक्त रोगी का पूरा गुर्दा ना निकाल कर केवल कैंसर प्रभावित हिस्सा निकाला गया (Partial Nephrectomy)


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन राशि किरण ( CPRO Lt. Shashi Kiran) के अनुसार एक रोगी ( आयु 30 वर्ष)  पीठ दर्द गुर्दे में मवाद की शिकायत लेकर केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर आयी। रोगी को भर्ती करके सोनाग्राफी एवं सी.टी स्केन करवाने पर ज्ञात हुआ की रोगी को गुर्दे की खराबी है व उसमें मवाद पड़ी हुई है। रोगी व परिजनों को इसके बारे में पूर्णतः समझाकर केन्द्रीय चिकित्सालय के यूरोलोजिस्ट डॉ. विकास सिंह तोमर (Urologist Dr. Vikas Singh Tomar), डॉ. शिवाक माथुर, डॉ. हरीश वर्मा व टीम द्वारा आधुनिक तकनीक से बिना चीरे व टॉक के दूरबीन द्वारा ऑपरेशन किया गया।


इसी प्रकार एक अन्य रोगी जिनका कुछ वर्ष पूर्व पेट के कैंसर का ऑपरेशन हुआ था एवं एक वर्ष पूर्व कैंसर गुर्दे में हो गया जिसके लिए उक्त रोगी का पूरा गुर्दा ना निकाल कर केवल कैंसर प्रभावित हिस्सा निकाला गया (Partial Nephrectomy) व बाकी गुर्दे का हिस्सा बचा लिया गया।

केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में प्रथम बार टीम द्वारा इस तरह का ऑपरेशन किया गया। केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में अब आधुनिक तकनीक युक्त यूरोलोजी सेवाएं एवं दूरबीन द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध है।    केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में गायनेकोलॉजी स्पेशलिटि सेवा के अंतर्गत आधुनिक तकनीक से दूरबीन द्वारा Rupture Overian ब्लेज का जटिल ऑपरेशन किया गया। गायनेकोलॉजी के डॉ. जूही आसोपा एवं डॉ. इन्द्र सिंह की टीम द्वारा आपातकालीन स्थिति में शाम 4 बजे एक टूटी हुई रक्तस्रावी डिम्बग्रंथि पुटी Ruptured ovarian बलेज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया जिसमें रोगी को तुरंत उपचार न मिलने पर जान का खतरा हो सकता था। रोगी को दोपहर में गंभीर पेट दर्द की शिकायत थी। डिक्लोफेनाक, ट्रामाडोल और यहां तक कि फेंटेनल जैसे दर्द निवारक से भी रोगी को राहत नहीं मिली। इस हेतु रोगी की बड़े पैमाने पर आपातकालीन


केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में प्रथम बार टीम द्वारा इस तरह का ऑपरेशन किया गया। केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में अब आधुनिक तकनीक युक्त यूरोलोजी सेवाएं एवं दूरबीन द्वारा ऑपरेशन उपलब्ध है।


केंद्रीय चिकित्सालय उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर में गायनेकोलॉजी स्पेशलिटि सेवा के अंतर्गत आधुनिक तकनीक से दूरबीन द्वारा Rupture Overian ब्लेज का जटिल ऑपरेशन किया गया। गायनेकोलॉजी के डॉ. जूही आसोपा एवं डॉ. इन्द्र सिंह की टीम द्वारा आपातकालीन स्थिति में शाम 4 बजे एक टूटी हुई रक्तस्रावी डिम्बग्रंथि पुटी Ruptured ovarian बलेज का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया जिसमें रोगी को तुरंत उपचार न मिलने पर जान का खतरा हो सकता था। रोगी को दोपहर में गंभीर पेट दर्द की शिकायत थी। डिक्लोफेनाक, ट्रामाडोल और यहां तक कि फेंटेनल जैसे दर्द निवारक से भी रोगी को राहत नहीं मिली। इस हेतु रोगी की बड़े पैमाने पर आपातकालीन लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की गयी, पूरी सर्जरी के दौरान रोगी की पल्स 150-160 थी और BP 100/80 था. एवं रोगी की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। अब रोगी की स्थिती ठीक है।


मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पी. के. सामंत राय एवं केंद्रीय चिकित्सालय के चि. निदेशक डॉ. पी. सी. मीना एवं डॉ. कल्पना मिश्रा अ.मु.स्वा. नि. (प्र. एवं सा.) के नेतृत्व में लगातार केन्द्रीय अस्पताल जयपुर द्वारा उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लगातार प्रयास किये जा रहे है। केंद्रीय अस्पताल उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर समस्त लाभार्थियों को आधुनिक सेवाएं लगातार बिना किसी असुविधा के 24 घंटे उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments