जिला पीआरओ (PRO) हिमांशु सिंह ने "धीरे-धीरे वो हमें पराया कर रहे" से बांधा समां
पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आज
Media Kesari
Gramin Haat,Abusar
Jhunjhunu
आबूसर(झुंझुनूं)-13 जनवरी 2023। शेखावाटी पर्यटन मेले (shekhawati paryatan evam hastshilp mela 2023) में गुरुवार रात को जेजेटी यूनिवर्सिटी चुडे़ला और जिला प्रशासन के तत्वावधान में कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसके मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेन्द्र दीक्षित रहे। विशिष्ट अतिथि सम्मेलन में एडीजे तिरुपति गुप्ता, पारिवारिक न्यायालय जज राजेश कुमार सिंघल, न्यायिक मजिस्ट्रेट पूजा बेनिवाल, किशोर न्यायालय बोर्ड की मजिस्ट्रेट स्वाति पारीक रहे। संचालन करते हुए कवि हरीश हिंदुस्तानी ने अपनी अनेक कविताओं से गुदगुदाया ।
कवि सम्मेलन में जिला पीआरओ हिमांशु सिंह ने "धीरे-धीरे वो हमें पराया कर रहें" से समां बांधा। वीर रस के कवि विवेक पारीक ने " सबसे ऊपर नाम रहेगा मेरे शेखावाटी का" पढकर श्रोताओं में जोश भर दिया। कवि गजेंद्र कविया ने " गाय फेर भी बांधले" और अन्य हास्य कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। कवयित्री दीपा देवयानी ने "छोड़ आई रे, रोज पीवें दारूड़ी ढोलो" पढ़कर नशे पर करारा व्यंग कर दाद बटोरी। प्रसिद्ध हास्य कवि हरिओम पारीक की कविता "भैंस का वेलेंटाइन डे" पर श्रोतागण हंस हंस कर लोटपोट हो गए। कवि मेघ श्याम मेघ ने "रोज मिलते रहे सबसे हम" से माहौल को प्रेम से सरोबार कर दिया। कार्यक्रम संयोजक जेजेटी युनिवर्सिटी पीआरओ रामनिवास सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार, नगर परिषद आयुक्त दिलीप पुनिया, एलडीएम रतनलाल वर्मा, समाजसेवी सत्यदेव दड़िया, उमाशंकर महमिया, विजय गोपाल मोटसरा, पवन शर्मा मंचस्थ रहे।
पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन आज
आपको बता दें कि ग्रामीण हाट आबूसर में चल रहे शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले में विभिन्न दिवसों में परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं आकर्षक प्रतियोगिताओं के साथ -साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे है। पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी ने बताया कि इसी कडी में 13 जनवरी को शाम 5 बजे से पर्यटन विभाग के सौजन्य से सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी । फ्रांस आदि कई देशों में प्रस्तुति दे चुके मंजू सपेरा एवं दल द्वारा कालबेलिया एवं भवाई नृत्य एवं मशहूर कव्वाल सलीम राजा द्वारा कव्वाली एवं गजल के साथ-साथ अलवर के मशहूर भपंग वादक महमूद का मेवाती आदि की शानदार प्रस्तुतियां दी जाएंगी । साथ ही सरदारशहर चुरु के सुप्रसिद्ध दल द्वारा चंग ढप नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी ।
0 Comments