New District in Rajasthan Budget 2023-24 - डिस्क्रेशनरी पावर का इस्तेमाल कर सांभर को जिला बनाएं- कैलाश शर्मा

देखा गया

Rajasthan:- कैलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र

सात दशक पुरानी है मांग

राजस्व मे 5000 करोड़ रुपए से अधिक की हो सकेगी बढ़ोतरी


Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)

फुलेरा/जयपुर (राजस्थान)- 8 फरवरी। जयपुर जिला देहात कांग्रेस (फुलेरा विधानसभा क्षेत्र) के प्रमुख नेता कैलाश शर्मा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (@ashokgehlot51)) को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि जयपुर जिले में गवर्नेंस (governance) की बेहतर डिलीवरी के लिए डिस्क्रेशनरी पावर(discretionary power- विवेकाधिकार) का इस्तेमाल कर जयपुर जिले का विभाजन करें और कोटपूतली तथा सांभर (Sambhar) को जिला बनाने की घोषणा करें।

मुख्यमंत्री गहलोत को बताया गया है कि राजस्थान में नये राजस्व जिलों का गठन करने के लिए सरकार ने जो रामलुभाया कमेटी (Ram Lubhaya Committee) गठित की है, उसकी रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री एक पायलट प्रोजेक्ट या प्लान के तहत अपने डिस्क्रेशनरी पावर (discretionary power) का इस्तेमाल कर जयपुर जिला क्षेत्र में सुशासन (good governance) डिलीवरी के लिए कोटपूतली और सांभर को जिला बनाने की घोषणा कर दें, तो राज्य के हित में श्रेष्ठ रहेगा। सांभर के संदर्भ में यह भी बताया गया है कि सांभर को जिला बनाने से राजस्थान सरकार के राजस्व मे 5000 करोड़ रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो सकेगी।


पत्र में बताया गया है कि जयपुर जिले की आबादी 2025 मे एक करोड़ के पार जा रही है। जिले में दो नगर निगम, दस नगरपालिकाएं और 22 पंचायत समितियां हैं। जयपुर चूंकि राजस्थान की राजधानी है, अतः जिला कलेक्टर, जयपुर पर प्रोटोकॉल निर्वहन व सतत निगरानी का अतिरिक्त भार रहता है। स्थिति यह है कि जिले के प्रभारी मंत्री या सचिव भी अपने कार्यकाल के दौरान जिले की नगरपालिका व पंचायत समिति मुख्यालयों का दौरा नहीं कर पाते। जिस कारण सुशासन (good governance) की डिलीवरी प्रभावित हो रही है।

कैलाश शर्मा ने सुझाया है कि आगामी तीन दशक की जरुरत को दृष्टिगत रखते हुए जयपुर जिले का प्रशासनिक विभाजन हो और तीन जिले बनाए जायें, जिनमें पहला जयपुर शहर और आस-पास, दूसरा कोटपूतली तथा तीसरा सांभर।

 सांभर को जिला बनाने की मांग सात दशक पुरानी है, अतः सांभर के साथ न्याय भी जरूरी है।

मुख्यमंत्री गहलोत को बताया गया है कि राजस्थान में नये राजस्व जिलों का गठन करने के लिए सरकार ने जो रामलुभाया कमेटी (Ram Lubhaya Committee) गठित की है, उसकी रिपोर्ट आना बाकी है। ऐसे में मुख्यमंत्री एक पायलट प्रोजेक्ट या प्लान के तहत अपने डिस्क्रेशनरी पावर (discretionary power) का इस्तेमाल कर जयपुर जिला क्षेत्र में सुशासन (good governance) डिलीवरी के लिए कोटपूतली और सांभर को जिला बनाने की घोषणा कर दें, तो राज्य के हित में श्रेष्ठ रहेगा। सांभर के संदर्भ में यह भी बताया गया है कि सांभर को जिला बनाने से राजस्थान सरकार के राजस्व मे 5000 करोड़ रुपए से अधिक की बढ़ोतरी हो सकेगी।

Post a Comment

0 Comments