Rajasthan Crime News Chittorgarh- BJP कार्यकर्ता बंटी आंजना हत्याकांड के अभियुक्तों की हुई पहचान Bunty Anjana murder case

देखा गया

सहायता व शरण देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चार कारतूस जब्त

Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)


चित्तौड़गढ़(राजस्थान)- 7 फरवरी। चार दिन पहले कस्बा निम्बाहेडा मे हुई विकास उर्फ बन्टी आजना की हत्या का खुलासा कर घटना करने वाले चार अभियुक्तों को नामजद कर दिया है। इन अभियुक्तों की सहायता व शरण देने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 4 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये है।

एसपी दुष्यन्त ने मामले की घटना को गंभीरता से लेते हुते शीध्र घटना ट्रेस आउट करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर एएसपी अर्जुन सिंह शेखावत व सीओ आशीष कुमार के सुपर विजन में एसएचओ फूल चन्द के नेतृत्व में थाना कोतवाली निम्बाहेडा से पुलिस टीम गठित की गई। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी केमरा के फुटेज प्राप्त किए जाकर गहन अनुसंधान कर अभियुक्तों की पहचान अजयपाल पुत्र प्रभुलाल जाट निवासी बही पाश्र्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर, सुरेश जाट पुत्र किशोर जाट निवासी पित्याखेडी थाना वाईडी नगर जिला मन्दसौर, कृष्णपाल उर्फ कान्हा पुत्र गुलाब सिह सिसोदिया निवासी गोगरपुरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर व रमेश उर्फ कान्हा पुत्र मन्ना लाल भील निवासी नई सिगरी अम्बानगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा के रूप में की है।         अनुसंधान के दौरान सामने आया कि अभियुक्तों को घटना मे प्रयुक्त दोनो मोटर साईकिल उपलब्ध


    पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि 02 फरवरी को बंटी उर्फ विकास आंजना अपने दोस्त ललित प्रजापत की बेटी की मौत पर शोक जताने  विकास पुत्र गोपाल लाल आंजना निवासी केसुन्दा तथा देवेंद्र कुमावत निवासी आजाद चौक के साथ गया था। करीब 15-20 मिनट रूकने के बाद तीनों एक ही बाइक से से निकले। निंबाहेड़ा जेल के पास एक व्यक्ति ने पिछे से फायर किया जिससे देवेंद्र व विकास आंजना जेल के अन्दर भाग गए। आगे से आये दो लडके और आए। तीनो ने पिस्टल से फायर कर बंटी की हत्या कर दी। अस्पताल मोर्चरी पर देवेंद्र प्रजापत द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया।

       एसपी दुष्यन्त ने मामले की घटना को गंभीरता से लेते हुते शीध्र घटना ट्रेस आउट करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर एएसपी अर्जुन सिंह शेखावत व सीओ आशीष कुमार के सुपर विजन में एसएचओ फूल चन्द के नेतृत्व में थाना कोतवाली निम्बाहेडा से पुलिस टीम गठित की गई। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी केमरा के फुटेज प्राप्त किए जाकर गहन अनुसंधान कर अभियुक्तों की पहचान अजयपाल पुत्र प्रभुलाल जाट निवासी बही पाश्र्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर, सुरेश जाट पुत्र किशोर जाट निवासी पित्याखेडी थाना वाईडी नगर जिला मन्दसौर, कृष्णपाल उर्फ कान्हा पुत्र गुलाब सिह सिसोदिया निवासी गोगरपुरा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर व रमेश उर्फ कान्हा पुत्र मन्ना लाल भील निवासी नई सिगरी अम्बानगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा के रूप में की है।

       अनुसंधान के दौरान सामने आया कि अभियुक्तों को घटना मे प्रयुक्त दोनो मोटर साईकिल उपलब्ध करवाने व आपराधिक षडयन्त्र मे भागीदारी होने पर कमल सिह पुत्र इन्द्र सिह राजपुत (28) निवासी अम्बानगर थाना कोतवाली निम्बाहेडा एवम घटना के बाद अभियुक्तों को मन्दसौर मे अपने होटल पर शरण देने वाले राहुल सुर्यवंशी पुत्र रोडमल (24) निवासी गुलियाना थाना दलोदा जिला मन्दसौर व अभियुक्तगणो को पुलिस के आने की जानकारी देने व फरार करने मे सहयोग करने पर प्रभुलाल पुत्र भंवर लाल जाट (48) निवासी बही पाश्र्वनाथ थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसोर को बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया। घटना में शामिल वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी हेतु जिला स्तर एवम वृत स्तर पर पुलिस टीमो का गठन किया जाकर गहन तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments