हर्ष फायरिंग के दौरान हुई महिला- बच्चे की मौत, दो आरोपी एक 12 बोर अवैध देशी कट्टा और दो खाली कारतूस समेत गिरफ्तार
Media Kesari
Alwar (Rajasthan)
अलवर (राजस्थान)-7 फरवरी। खेरली थाना क्षेत्र के समूची गांव में 5 फरवरी को आयोजित लग्न-टीके के प्रोग्राम में हर्ष फायरिंग (Celebratory gunfire) के दौरान गोली लगने से महिला व बच्चे की मौत हो जाने के मामले में थाना पुलिस द्वारा गांव के ही निवासी वासुदेव चौहान पुत्र रामबाबू (52) और संदीप नरूका पुत्र राजवीर नरूका (25) को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी कट्टा और दो खाली कारतूस बरामद किए हैं।
एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि खेरली थाना क्षेत्र के समूची गांव में 5 फरवरी को राजवीर नरूका के बेटे देवेंद्र सिंह के लगन-टीके का प्रोग्राम था। कार्यक्रम में गांव के ही वासुदेव चौहान ने खुशी में अवैध देशी कट्टे से एक राउंड हवाई फायर किया। उसके बाद दूल्हे के भाई संदीप नरूका ने वासुदेव से अवैध कट्टा लेकर खुद फायर करना चाहा।
वासुदेव ने एक राउंड लोड कर कट्टा संदीप नरूका को हवाई फायर करने के लिए पकड़ाया। उतावलीपन व लापरवाही के कारण संदीप से हवाई फायर ना होकर वहां खड़े लोगों की तरफ सीधा फायर हो गया। वहां खड़ी महिला दिनेश पत्नी स्वर्गीय हरवीर सिंह (35) निवासी सालवाडी के सीने में एवं 7 वर्षीय सागर उर्फ धाकड़ पुत्र उदय सिंह निवासी कालवाडी थाना खेरली के सिर में छर्रा लगने से मौत हो गई।
30 वर्षीय मंत्री पत्नी आशीष निवासी सालवाडी हाल थाना महवा जिला दौसा एवं 10 वर्षीय प्राची पुत्री मोहन सिंह निवासी खोह थाना बेहतूकला अलवर शरीर पर छर्रे लगने से घायल हो गए। मृतक महिला व बच्चे का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
थानाधिकारी महावीर प्रसाद मय टीम द्वारा आरोपी वासुदेव चौहान को दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी वासुदेव से की गई पूछताछ के बाद दूल्हे के भाई संदीप नरूका को भी गिरफ्तार किया गया। इनके पास से घटना में प्रयुक्त एक 12 बोर अवैध देशी कट्टा और दो खाली कारतूस जप्त किए गए हैं।
0 Comments