#TobaccoFreeIndia
पिछले 15 वर्षों से लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक कर रहा है जागरण मंच
Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़(झुंझुनू,राजस्थान)- 19 मार्च। जागरण मंच- नवलगढ़ द्वारा रविवार को सांगानेरिया सदन- नवलगढ़ में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. अनिल सांगानेरिया ( Dr. Anil Sanganeria ) की प्रेरणा से जनसेवा में समर्पित संत ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज (Ganesh Chaitnya Maharaj) जो षटदर्शन अखाडा के अध्यक्ष हैं, का पारंपरिक तरीके से साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया।
सचिव मातादीन जागेिड ने बताया कि जागरण मंच के अध्यक्ष-मुम्बई के प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ. अनिल सांगानेरिया ( Oncologist Dr. Anil Sanganeria) द्वारा जागरण मंच के तहत शेखावाटी के विभिन्न स्कूल व कॉलेज में जाकर छात्रों को प्रोजेक्टर द्वारा कैंसर के प्रति जागरूक करने का कार्य गत 15 वर्षों से कर रहे हैं। अब तक करीब 16 हजार छात्रों को जागरूक किया गया है।
आपको बता दें कि जागरण मंच द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियो के अन्तर्गत आदर्श शिक्षकों,कलाकारों,जनसेवा में समर्पित धार्मिक गुरुजनों का सम्मान भी किया जाता है।
इस अवसर पर सह सचिव नन्दलाल सोनी, ललित जांगिड़,कोषाध्यक्ष महेन्द्र चिरानिया, पत्रकार सुभाष व अन्य नागरिक उपस्थित रहे। चैतन्य महाराज ने सभी को सुखी जीवन का आशिर्वाद दिया।
गत दिनों तंबाकू की होली जलाकर किया जागरूक
गत लगभग दो सप्ताह पूर्व जागरण मंच द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तम्बाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई गई एवं तंबाकू युक्त पदार्थों की होली भी जलाई गई थी।
0 Comments