Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़ (राजस्थान)- कस्बे के रामदेवरा चौक में आयोजित की जा रही रामकथा में रविवार को कथावाचक शंकर लाल शास्त्री द्वारा सुंदरकांड कथा का वाचन करते हुए रामभक्त हनुमान की लंका यात्रा, माता सीता का पता लगाने की कथा सुनाई गई।
कथा के दौरान ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य महाराज एवं डॉ सुमन कुलहरि गढ़वाल (SUMAN KULHARI) द्वारा भगवान श्री राम-लक्ष्मण की झांकी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में पधारे श्रद्धालुओं द्वारा भी पुष्प वर्षा की गई।
इस अवसर पर डॉ सुमन कुलहरी गढ़वाल ने कथाकार एवं संतों का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें:- कैंसर के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध संस्था "जागरण मंच" ने गणेश चैतन्य महाराज का किया सम्मान
श्री रामकथा के श्रवण हेतु पवन टेलर, मुन्ना लाल सैनी, सांवरमल शर्मा, जयप्रकाश कुमावत, महाराज श्री साईं नाथ ,कन्हैया लाल शर्मा, बनवारी लाल गुर्जर, मातादीन,पवन कुमार पारीक, मनोहर लाल सैनी, महावीर प्रसाद टेलर, शेखर शर्मा आदि गणमान्य लोग एवं नवलगढ़ के गणेशपुरा सहित 3 महिला मंडल की माता बहनें उपस्थित थीं जिन्होंने भगवान श्री गणेश जी की एवं श्री बालाजी महाराज की आरती का वाचन किया।
0 Comments