संदर्भ:- राज्य स्तरीय स्थाई वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहा अभियान
Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़ (राजस्थान)-31 मार्च। प्रदेशभर में वांछित अपराधियों के खिलाफ युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज जयपुर राजस्थान, पुलिस अधीक्षक जिला झुंझुनू, अति. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं, पुलिस उप अधीक्षक वृत नवलगढ के सुपरविजन में थानाधिकारी थाना नवलगढ द्वारा टीम गठित की गई। गठित टीम ने कार्यवाही करते हुये थाना नवलगढ पर टॉप 10 सक्रिय एवं वाछित अपराधियों में पिछले 5 सालों से फरार चल रहे स्थाई वारण्टी विधाधर पुत्र सोहनलाल जाति जाट उम्र 72 साल निवासी टाई पुलिस थाना बिसाउ जिला झुन्झुनू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
गठित टीम के इन सदस्यों का रहा सहयोग-
1. सुनिल शर्मा पुनि पुलिस थाना नवलगढ झुन्झुनूं
2. पवन कुमार सउनि थाना नवलगढ झुन्झुनूं ।
3. मुकेश कुमार कानि 404 पुलिस थाना नवलगढ झुन्झुनूं ।
4. प्रकाश कुमार कानि 179 पुलिस थाना नवलगढ झुन्झुनू ।
0 Comments