आँखों की ज्योति बाँटना पुण्य का काम -- सुरेन्द्र सैनी
Media Kesari
Nawalgarh
नवलगढ़ (राजस्थान)- अलायन्स क्लब नवलगढ़,लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, डा.विमलेश आईकेयर एण्ड मेडिको वेलफेयर सोसायटी,शारदा क्रोपकेम लिमिटेड बंबई व जिला अन्धता निवारण समिति झुन्झुनू के आर्थिक सौजन्य से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा 193 वां शिविर बुधवार 12 अप्रेल को छावसरिया धर्मशाला नवलगढ़ में आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में 400 रोगी लाभान्वित हुए एवं 72 रोगियों का आपरेशन के लिये चयन किया गया जिनके ऑपेरशन जांगिड़ अस्पताल में डाॅ. अविनाश व उनकी टीम द्वारा किये जाएंगे।
Association of Alliance Clubs International's 193rd free eye check up camp, 400 benefited and 72 selected for cataract operation |
शिविर में 65 लोगो को उनकी आँखों की जाँच कर सफेद चश्मे दिए गए। पिछले माह हुये सभी आपरेशन सफल हुये तथा मरीजों की आँखों को रोशनी मिल गई। शिविर का उद्घाटन पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवलगढ गौरव सुरेन्द्र सैनी ने किया।
सैनी ने उदबोधन मे कहा कि वृद्धजनों को आंखो की रोशनी देना सर्वश्रेष्ठ पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि डाक्टर दयाशंकर जांगिड के जज्बे को सलाम है कि जब वे समझने लगे है तब से आंखो के शिविर लगते देख रहा हूं। लगातार इतने वर्षो तक शिविर लगाना एक अनुकरणीय अतुलनीय व सराहनीय कार्य है।
शिविर संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग आये। उनकी व्यवस्था के लिये क्लब अध्यक्ष सुहित पाडिया के नेतृत्व में सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन के अध्यक्ष डाॅ शंकरलाल, प्रोजेक्ट चेयरमेन संदीप जग्गुका, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, सुरेन्द्र ख्यालिया, पूर्व प्रांतपाल अब्दुल जब्बार खोखर, पूर्व प्रांतपाल जनार्दन घोडेला, मेजर डीपी शर्मा, डाॅ मनीष व डाॅ मीनाक्षी जांगिड, डाॅ शिखरचंद जैन, अनिल बिरोलिया, सुभाष मील, ओमप्रकश ढाका, ओमप्रकाश सोनी, वासुदेव डीडवानिया, सरोज जांगिड, पूर्व विकास अधिकारी बद्री प्रसाद जांगिड, छगनलाल सैन, रमाकांत सोनी, मुरली मनोहर चोबदार, कमल किशोर पंवार, गंगाधर मील सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ ने सहयोग दिया।
शिविर में रोगियों को खाना, चश्मा व दवाइयां निःशुल्क दिये गये। शिविर में चूरू सीकर झुंझुनू अलवर नागौर, अजमेर हरियाणा तक के मरीज आंखों के ऑपेरशन के लिये आये। कुछ लोग जिनकी उम्र 90 से ऊपर हो गई है वे भी रोशनी प्राप्त करने के लिये शिविर में आते है। क्लब द्वारा करीब 28000 लोगो को निःशुल्क रोशनी प्रदान की है जो राजस्थान में लगातार हर माह शिविर लगाने का एक कीर्तिमान है। क्लब द्वारा हर माह की 12 तारीख को शिविर लगाये जा रहे है व लगाये जायेंगे।
0 Comments