Media Kesari
Nawalgarh
नवलगढ़(राजस्थान)- जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुंनूं मृदुल कच्छावा IPS (Mridul Kachawa ips) के द्वारा गम्भीर प्रकृति के अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये चलाए जा रहे जिलास्तरीय अभियान के अंतर्गत अति0 पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं वृत्ताधिकारी वृत्त नवलगढ के सुपरविजन में गिरधारी लाल उप निरीक्षक थाना प्रभारी पुलिस थाना नवलगढ़ 9 नेतृत्व में टीम गठित कर भगेरा ग्राम में हुई मारपीट के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
यह थी घटना --
दिनांक 05.04.2023 को परिवादी विनित पुत्र दयानन्द जाति मेघवाल निवासी ग्राम भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनूं ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज दिनांक 05.04.2023 को सुबह 6 बजे के लगभग परिवार के सभी सदस्य अपने घर थे तो मुलजिमान नेमीचन्द, पवन, प्रभुदयाल, दयानन्द पुत्र ज्ञानीराम एवं सुमन देवी पत्नी नेमीचन्द, सुमन देवी पत्नी पवन, मनकोरी देवी पत्नी ज्ञानीराम जाति मेघवाल निवासीगण ग्राम भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़ जिला झुंझुनू एक राय होकर प्रार्थी के घर पर हाथों में लाठियां व बरछी लेकर आये और आते ही मुलजिमान ने प्रार्थी की माताजी द्रोपती देवी, बहिन प्रियंका व प्रार्थी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया तब बीच बचाव करने आये। प्रार्थी के ताऊ के पुत्र परमेश्वर के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया और प्रार्थी के अन्य भाई बहिन बीच बचाव करने लगे तो मुलजिमान ने इनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया और मुलजिमान ने मिर्ची पावडर फेंककर प्रार्थी व प्राथी के परिवार के सभी सदस्यों को घायल कर दिया और प्रार्थी की माताजी व बहिन प्रियंका को मुलजिम नेमीचन्द, पवन, प्रभुदयाल, दयानन्द ने जमीन पर पटकर मारपीट कर कपड़े फाड़ दिये, मंगल सूत्र, मादलिया तोड़ लिया और 5000 /- रूपये निकाल लिये तथा प्रार्थी की माताजी व बहिन के कपड़े फाड़कर बेईज्जत किया बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा और स्त्री लजा को भंग किया तथा मुलजिम नेमीचन्द, पवन ने प्रार्थी की बहिन प्रियंका को जबरन पकड़कर कमरे में ले जाकर स्त्री लजा को भंग करने की चेष्ठा की मारपीट के दौरान प्रार्थी की मामाती द्रोपती के व बहिन प्रियंका के गम्भीर चोंटे आई हैं जिनको सरकारी अस्पताल नवलगढ़ में भर्ती करवाया है जिनका इलाज चल रहा है। इत्यादि रिपोर्ट पर मु.न. 150 / 2023 धारा 147,323,354,452,382 भादंस मे दर्ज कर अनुसंधान बाबूलाल सउनि द्वारा प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
उक्त घटना के सम्बंध में सूचना प्राप्त होने पर ड्यूटी अधिकारी द्वारा तुरंत मौके पर जाकर आरोपीगण दयानन्द नेमीचन्द, पवन, प्रभुदयाल पुत्रगण ज्ञानीराम जाति मेघवाल निवासीगण भगेरा को धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया तथा उपखण्ड मजिस्ट्रेट उपखण्ड नवलगढ के समक्ष पेश किया गया। तत्पश्चात प्रकरण हाजा में अनुसंधान एवं मजरूबान की मेडिकल रिपोर्ट एवं एक्स-रे रिपोर्ट से उक्त चारों आरोपीगण के खिलाफ धारा 323, 341, 354, 452, 325, 308/34 भादंसं का अपराध प्रमाणित पाया जाने पर आरोपीगण को दस्तयाब किया जाकर दिनांक 09.04.2023 को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया है, जिनको न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा ।
गिरफ्तारशुदा आरोपीगण का विवरण
01. दयानन्द पुत्र ज्ञानी राम जाति मेघवाल उम्र 50 साल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़,जिला झुन्झुनू
02 पवन कुमार पुत्र ज्ञानी राम जाति मेघवाल उम्र 45 साल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़, जिला झुन्झुनू ।
03. नेमीचंद पुत्र ज्ञानी राम जाति मेघवाल उम्र 43 साल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़, जिला झुन्झुनू।
04. प्रभुदयाल पुत्र ज्ञानी राम जाति मेघवाल उम्र 43 साल निवासी भगेरा पुलिस थाना नवलगढ़,जिला झुन्झुनू ।
पुलिस थाना नवलगढ पर गठित टीम का विवरण
1. गिरधारी लाल उ.नि. पुलिस थाना नवलगढ ।
2. प्रदीप कुमार सउनि पुलिस थाना नवलगढ ।
3. इन्द्रसिंह कानि. नं. 562 पुलिस थाना नवलगढ़
4. अनूप कानि. 1355 पुलिस थाना नवलगढ़
0 Comments