Nawalgarh News- अलायन्स क्लब ने नवलगढ गौरव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाले को उनके जन्मदिन पर किया सम्मानित

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh(Rajasthan)


नवलगढ़(राजस्थान)- शहर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाले के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके नागरिक अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की।

 इसी क्रम में शेखावाटी क्षेत्र की सामाजिक संस्था अलायन्स क्लब के सदस्यों द्वारा सुरेंद्र सैनी का पारंपरिक तरीके से साफा,शॉल,पुष्पमाला एवं अलायंस प्रतीक चिंह भेंट कर अभिनंदन किया गया एवं जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी गईं। 

नवलगढ़(राजस्थान)- शहर के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाले के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके नागरिक अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की  इसी क्रम में शेखावाटी क्षेत्र की सामाजिक संस्था अलायन्स क्लब के सदस्यों द्वारा सुरेंद्र सैनी का पारंपरिक तरीके से साफा,शॉल,पुष्पमाला एवं अलायंस प्रतीक चिंह भेंट कर अभिनंदन किया गया एवं जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी गईं।   इस शुभ अवसर पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड़, पूर्व प्रांतपाल मेजर डी.पी शर्मा, सुरेन्द्र ख्यालिया, सीएल सैनी, शीशराम डूडी, तारा पूनिया, दीपचंद पंवार, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड,प्रांतीय सचिव राजेश कटेवा, एडवोकेट अश्विनी कुमार, पीरामल दायमा, वृ़क्षमित्र श्रवण कुमार, के के डीडवानिया,पंकज शाह,सु


 इस शुभ अवसर पर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड़, पूर्व प्रांतपाल मेजर डी.पी शर्मा, सुरेन्द्र ख्यालिया, सीएल सैनी, शीशराम डूडी, तारा पूनिया, दीपचंद पंवार, प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड,प्रांतीय सचिव राजेश कटेवा, एडवोकेट अश्विनी कुमार, पीरामल दायमा, वृ़क्षमित्र श्रवण कुमार, के के डीडवानिया,पंकज शाह,सुहित पाडिया,विनोद पूनिया,धर्मेन्द्र गढवाल,सुशील मील आदि उपस्थित रहे। वृ़क्षमित्र श्रवण कुमार ने पौधा भेंट किया। 

  आपको बता दें कि अलायंस क्लब द्वारा सुरेन्द्र सैनी को उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ चेयरमेन के रूप में 'नवलगढ गौरव' ( Nawalgarh Gaurav) से पूर्व में सम्मानित किया जा चुका है। 

 अभिनंदन समारोह में अन्य संस्थाओ व नवलगढ वासियों द्वारा भी सुरेन्द्र सैनी का अभिनंदन किया गया। सैनी को जन्मदिन की शुभकामनायें तथा दीर्घायु जीवन व भविष्य में और अधिक उंचाइयों तक पहुंच कर सेवा करने की कामना की गई। कार्यक्रम मे नवलगढ़ व आसपास के क्षेत्र के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments