Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़ (झुन्झुनू,राजस्थान)01 अप्रैल । जिला पुलिस अधीक्षक झुंझुंनूं मृदुल कच्छावा (Mridul Kachawa IPS) के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं खुलासे के लिये चलाए जा रहे जिलास्तरीय अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं वृत्ताधिकारी वृत्त नवलगढ़ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ़ के थानाधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में गत माह हुई लूट के एक आरोपी राहुल कुमार कल्याण को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 04.03.2023 को परिवादी सियाराम पुत्र विक्रम सिंह जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी सोतका थाना रामगढ जिला अलवर हाल फिल्ड कर्मचारी भारत फाइनेंस इन्क्युजन लिमिटेड नवलगढ़ ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि, "मैं सियाराम जो नवलगढ़ ब्रांच (भारत फाइनेंस इन्क्ल्यूजन लिमिटेड) मे फिल्ड स्टाफ के रूप में कार्य कर रहा हू दिनाक 02.03.2023 को मै सुबह 07:30 बजे ब्रांच से रिकवरी करने के लिए खिरोड गांव पहूचा और मैं खिरोड गांव से 4 बजकर 20 मिनट पर बसावा की तरफ रवाना हुआ। दो या तीन किलोमीटर आगे चला तब पीछे से एक सफेद रंग की मोटरसाईकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और मेरी मोटरसाइकिल के पीछे से टक्कर मारी और उन्होने मेरा बैग जिसमे रिकवरी के 1 लाख 80 हजार एक सौ पैतीस रु थे जो मुझे एक देशी कट्टानुमा हथियार से डराकर छीनकर भाग गये । बैग मे कम्पनी का एक बॉयोमैट्रीक मशीन व टेबलेट कुछ कागजात थे। रिपोर्ट करता हूँ मुकदमा दर्ज कर दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। उक्त लोगो को सामने आने पर पहचान सकता हूँ। इत्यादि उक्त रिपोर्ट पर मु.न. 106/2023 धारा 382 भारतीय दंड संहिता में दर्ज कर कमलेश कुमार उनि द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही -
उक्त घटना के तुरंत बाद में मौका मुआयना किया जाकर मौके पर कमलेश उ0नि० के द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया और सुनील शर्मा थानाधिकारी नवलगढ के द्वारा तकनीकी अनुसंधान किया गया। प्राप्त सुरागों के आधार पर आरोपीगण की तलाश की गयी और तीन आरोपीगण को चिन्हित किया गया ।इस दौरान ज्ञात हुआ कि एक आरोपी उदयपुरवाटी के किसी मामले में गिरफ्तार हो चुका है और जिला कारागृह झुन्झुनू में न्यायिक अभिरक्षा में है । जिस पर अभियुक्त का माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारण्ट जारी करवाया एवं जिला झुंझनूं से बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
अब उक्त मुलजिम को न्यायालय में पेश किया जाकर रिमाण्ड प्राप्त किया जाएगा। इसके साथ ही प्रकरण में अन्य सह-अभियुक्तगण एवं माल मशरूका के सम्बंध में अनुसंधान किया जायेगा।
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण
राहुल कुमार कल्याण पुत्र मोहन लाल जाति मेघवाल उम्र 20 साल निवासी धोलाखेडा पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुंझनूं।
पुलिस थाना नवलगढ पर गठित टीम -
1. सुनिल शर्मा पु. नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नवलगढ ।
2. कमलेश कुमार उ.नि. पुलिस थाना नवलगढ
3. गिरधारी लाल उ.नि. पुलिस थाना नवलगढ़।
4. इन्द्रसिंह कानि. नं. 562 पुलिस थाना नवलगढ
5. जितेन्द्र सिंह कानि. 1609 पुलिस थाना नवलगढ़
0 Comments