Nawalgarh News:- नवलगढ़वासियों का मिनी सचिवालय का सपना जल्द होगा पूरा, किसानों को मौसमी नुकसान का हरसंभव मुआवजा मिलेगा - डॉ राजकुमार शर्मा

देखा गया

नवलगढ़ में 11करोड़ की लागत से बनेगा मिनी सचिवालय 

परसरामपुरा में गर्ल्स काॅलेज के लिए 4.5करोड़ रूपए मंजूर


Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ़( राजस्थान)-2 अप्रैल। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ उपखंड के क्षेत्रवासियों का मिनी सचिवालय का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। मिनी सचिवालय के लिए सरकार ने जमीन आवंटित कर दी हैै। नवलगढ़ में जल्द ही 11करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय बनकर तैयार होगा। साथ ही परसरामपुरा में 4.5करोड़ की लागत से कन्या महाविद्यालय बनेगा। सीएम सलाहकार विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा रविवार को पंचायत समिति सभागार में बरसात से हुए फसली नुकसान के संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मीटिंग में बोल रहे थे। 

नवलगढ़( राजस्थान)-2 अप्रैल। मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ उपखंड के क्षेत्रवासियों का मिनी सचिवालय का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। मिनी सचिवालय के लिए सरकार ने जमीन आवंटित कर दी हैै। नवलगढ़ में जल्द ही 11करोड़ की लागत से मिनी सचिवालय बनकर तैयार होगा। साथ ही परसरामपुरा में 4.5करोड़ की लागत से कन्या महाविद्यालय बनेगा। सीएम सलाहकार विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा रविवार को पंचायत समिति सभागार में बरसात से हुए फसली नुकसान के संबंध में राजस्व विभाग के अधिकारियों की मीटिंग में बोल रहे थे।    बैठक में एसडीओ सुुमन सोनल ने हाल ही में हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के बारे में जानकारी दी। विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि किसान हमारे समाज का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। जिन क्षेत्रों में किसानों को मौसमी मार का सामना करना पड़ा है वहां गहनता व सजग


 बैठक में एसडीओ सुुमन सोनल ने हाल ही में हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि के बारे में जानकारी दी। विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि किसान हमारे समाज का सबसे महत्वपूर्ण अंग हैं। जिन क्षेत्रों में किसानों को मौसमी मार का सामना करना पड़ा है वहां गहनता व सजगता से गिरदावरी की गई है। प्रदेश सरकार किसानों के लिए बेहद संवेदनशील है। किसानों को उचित मुआवजा मिल सके यही हमारी प्राथमिकता है। अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को हरसंभव आर्थिक मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में रिपोर्ट तैयार करके उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। हम सब किसानों के साथ खड़े हैं। तहसीलदार ज्वालासहाय मीणा ने फसलों की गिरदावरी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार मुरारीलाल वर्मा, नायब तहसीलदार भागीरथ यादव, कृषि अधिकारी सुभाष सीगड़, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सैनी भी मंचस्थ थे।

बैठक के बाद राजस्व अधिकारियों ने ओपीएस में शामिल करने पर सीएम सलाहकार विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा का अभिनंदन किया और आभार जताया। इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष सुनील मीणा, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, राजेंद्र माहिच, विजेंद्र ढेनवाल, बाबूलाल खैरवा, जिला सचिव सुनील बलोदा, मीनू मीणा, गिरदावर गणेश नारायण शर्मा, भागीरथ मल, नरेश झाझड़िया, नरेंद्र कड़वाल, शंकर सैनी, बंशीधर मीणा, श्रवण निवाई समेत अनेक लोग मौजूद थे। संचालन पटवारी प्रदीप मीणा ने किया।


बैठक के बाद राजस्व अधिकारियों ने ओपीएस में शामिल करने पर सीएम सलाहकार विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा का अभिनंदन किया और आभार जताया। इस दौरान पटवार संघ अध्यक्ष सुनील मीणा, उपाध्यक्ष संदीप शर्मा, राजेंद्र माहिच, विजेंद्र ढेनवाल, बाबूलाल खैरवा, जिला सचिव सुनील बलोदा, मीनू मीणा, गिरदावर गणेश नारायण शर्मा, भागीरथ मल, नरेश झाझड़िया, नरेंद्र कड़वाल, शंकर सैनी, बंशीधर मीणा, श्रवण निवाई समेत अनेक लोग मौजूद थे। संचालन पटवारी प्रदीप मीणा ने किया।

Post a Comment

0 Comments