निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर Nawalgarh:- शरीर के पुराने रोगों के लिए आयुर्वेदिक उपचार पर लोगों का बढ़ रहा है भरोसा- सुरेन्द्र सैनी

देखा गया

अलायंस क्लब नवलगढ़ लार्ड कृष्णा के आयुर्वेदिक शिविर में 91 रोगी लाभान्वित

मोटा अनाज,लंबी आयु का राज- दयाशंकर जांगिड़


Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ (राजस्थान)- भारतीय सेवा समाज के संस्थापक स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की प्रेरणा से अलायंस क्लब (Alliance club) नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, शारदा क्रोपकेम बंबई के आर्थिक सौजन्य से व श्रीरामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा के सहयोग से सोमवार 24 अप्रेल को कस्बे स्थित  जांगिड अस्पताल में पुराने रोग (Chronic Diseases) यथा  दमा, गठिया, मधुमेह आदि का निःशुल्क आयुर्वेदिक शिविर (Free Ayurvedic Health Camp) आयोजित हुआ ।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवलगढ गौरव सुरेन्द्र सैनी फूलवाला तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद हितेष थोरी ने किया।

नवलगढ (राजस्थान)- भारतीय सेवा समाज के संस्थापक स्वामी कृष्णानंदजी महाराज की प्रेरणा से अलायंस क्लब (Alliance club) नवलगढ़ लार्ड कृष्णा, सामाजिक विकास हेरिटेज एण्ड वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन फाउण्डेशन, शारदा क्रोपकेम बंबई के आर्थिक सौजन्य से व श्रीरामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान चिड़ावा के सहयोग से सोमवार 24 अप्रेल को कस्बे स्थित  जांगिड अस्पताल में पुराने रोग यथा  दमा, गठिया, मधुमेह आदि का आयुर्वेदिक शिविर आयोजित हुआ । शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि  पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नवलगढ गौरव सुरेन्द्र सैनी फूलवाला तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद हितेष थोरी ने किया।  उक्त निःशुल्क शिविर में 91 रोगियों की जांच कर एक्पोर्ट क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाइंया निःशुल्क पूरे एक माह की दी गई।  मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा स्व. कृष्णानंदजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये। इसके पश्चात दिल्ली के डाॅ जोगेन्दर सिंह आयुर्वेद चिकित्सक ने अपने सहयोगियों के साथ रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाए पुराने रोगों जैसे गठिया, दमा, पथरी तथा पेट की बीमारियां के लिये उपयोगी रहती हैं। इन रोगों का इलाज लंबे समय तक चलता है,ऐसे में कई रोगी आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण इलाज से वंचित रह जाते हैं। इसी


 उक्त निःशुल्क शिविर में 91 रोगियों की जांच कर एक्पोर्ट क्वालिटी की आयुर्वेदिक दवाइंया निःशुल्क पूरे एक माह की दी गई।  मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा स्व. कृष्णानंदजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये गये। इसके पश्चात दिल्ली के डाॅ जोगेन्दर सिंह आयुर्वेद चिकित्सक ने अपने सहयोगियों के साथ रोगियों की जांच कर परामर्श दिया।


 इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाए पुराने रोगों जैसे गठिया, दमा, पथरी तथा पेट की बीमारियां के लिये उपयोगी रहती हैं। यही कारण है कि लोगों का आयुर्वेदिक उपचार पर भरोसा बढ़ रहा है। लेकिन इन रोगों का इलाज लंबे समय तक चलता है,ऐसे में कई रोगी आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण इलाज से वंचित रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिविर में निःशुल्क दवाईयाँ देकर क्लब अनुकरणीय ,अद्वितीय एवं अतुलनीय कार्य कर रहा है।

डाॅ जांगिड ने कहा कि मोटे अनाज जैसे बाजरा, जौ व ज्वार ,खाने से ब्लड प्रेशर, मधुमेह,मोटापा आदिवकाबू में लाया जा सकता है तथा शरीर मे रोग निरोधक शक्ति पैदा होती है इसलिये लोगो को एक समय मोटा अनाज खाना चाहिये। गेहूं का उपयोग कम करना चाहिये। मधुमेह रोग बहुत ज्यादा फैल रहा है मोटापे की समस्या दिनोदिन बढ रही है जिसको रोकने मे कारगर उपाय है पहले लोग मोटा अनाज खाते थे जिनकी उम्र 100 साल होती थी। अब गेहू चावल खाने से उम्र 70 साल रह गई है।


नवलगढ़ गौरव सैनी ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि क्लब द्वारा सैकड़ों शिविर लगाकर हजारों लोगों को रोशनी प्रदान की गई है। सेवा का यह श्रेष्ठ कार्य है। डाॅ दयाशंकर जांगिड के नेतृत्व मे अलायंस क्लब सामाजिक सरोकारों के पुरोधा हैं। सभी प्रकार के कार्यक्रम समय समय पर किये जाते हैं।


मोटा अनाज खाएँ... लंबी आयु पाएँ


शिविर संयोजक डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि यह शिविर आयुर्वेदिक इलाज करवाने वालों के लिये वरदान सिद्ध हो रहा है और हर माह की 24 तारीख को शिविर लगाया जाता है व लगाया जायेगा। मधुमेह, गठिया, दमा आदि रोग लंबे समय तक चलते हैं,गरीब लोग पैसे के अभाव में दवाई बंद कर देते है और रोग काबू के बाहर हो जाते हैं। मधुमेह आजकल हमारे देश में अनियमित खानपान व व्यायाम के अभाव में बहुतायत से फैल रहा है। मधुमेह की वजह से हार्ट अटैक भी चार गुना होते हैं।

कार्यक्रम मे प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार,योगेश सोनी, ओमप्रकाश सैन, डाॅ शिखर चंद जैन, डॉ.मनीष, डाॅ मीनाक्षी जांगिड, सरोज जांगिड, पंकज शाह, सुहित पाडिया अनिल बिरोलिया, के के डीडवानिया, नेमीचंद चोबदार, शोयब लंगा, तुगनलाल गुर्जर, डाॅ गिरधारी लाल, सज्जन जोशी, रमाकांत सोनी, गंगाधर मील व जांगिड अस्पताल के कर्मचारियों ने सहयोग किया।    इस अवसर पर वृृक्षमित्र श्रवण कुमार सांखू ने हमेशा की तरह अतिथियों को पौधे बांटकर वृक्षारोपण का संदेश दिया।


डाॅ जांगिड ने कहा कि मोटे अनाज जैसे बाजरा, जौ व ज्वार ,खाने से ब्लड प्रेशर, मधुमेह,मोटापा आदिवकाबू में लाया जा सकता है तथा शरीर मे रोग निरोधक शक्ति पैदा होती है इसलिये लोगो को एक समय मोटा अनाज खाना चाहिये। गेहूं का उपयोग कम करना चाहिये। मधुमेह रोग बहुत ज्यादा फैल रहा है मोटापे की समस्या दिनोदिन बढ रही है जिसको रोकने मे कारगर उपाय है पहले लोग मोटा अनाज खाते थे जिनकी उम्र 100 साल होती थी। अब गेहू चावल खाने से उम्र 70 साल रह गई है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सैनी ने कहा कि आयुर्वेदिक दवाए पुराने रोगों जैसे गठिया, दमा, पथरी तथा पेट की बीमारियां के लिये उपयोगी रहती हैं। यही कारण है कि लोगों का आयुर्वेदिक उपचार पर भरोसा बढ़ रहा है। लेकिन इन रोगों का इलाज लंबे समय तक चलता है,ऐसे में कई रोगी आर्थिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण इलाज से वंचित रह जाते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिविर में निःशुल्क दवाईयाँ देकर क्लब अनुकरणीय ,अद्वितीय एवं अतुलनीय कार्य कर रहा है।


कार्यक्रम मे प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड, पूर्व प्रांतपाल मेजर डीपी शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार,योगेश सोनी, ओमप्रकाश सैन, डाॅ शिखर चंद जैन, डॉ.मनीष, डाॅ मीनाक्षी जांगिड, सरोज जांगिड, पंकज शाह, सुहित पाडिया अनिल बिरोलिया, के के डीडवानिया, नेमीचंद चोबदार, शोयब लंगा, तुगनलाल गुर्जर, डाॅ गिरधारी लाल, सज्जन जोशी, रमाकांत सोनी, गंगाधर मील व जांगिड अस्पताल के कर्मचारियों ने सहयोग किया।



इस अवसर पर वृृक्षमित्र श्रवण कुमार सांखू ने हमेशा की तरह अतिथियों को पौधे बांटकर वृक्षारोपण का संदेश दिया। 

 आपको बता दें कि अलायंस क्लब मानव के अध्यक्ष श्रवण कुमार जाखड द्वारा करीब 70 हजार पौधे लगाकर कीर्तिमान स्थापित किया गया है और सतत कार्य करते हुये एक लाख पौधे लगाने का निश्चय किया है।

Post a Comment

0 Comments