ब्लैक वन पीस dress code में 1000 से ज्यादा गर्ल्स देंगी ऑडिशन
5200 से ज्यादा हुए रजिस्ट्रेशन
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर (राजस्थान)- फ्यूजन ग्रुप द्वारा आयोजित राजस्थान के सबसे बड़े व प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान की ऑफिशल ऑडिशन डेट अनाउंसमेंट सेरेमनी का आयोजन होटल ग्रैंड सफारी में किया गया।
प्रेस वार्ता में फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर व मिस राजस्थान के संरक्षक राज बंसल,अरशद हुसैन, मुकेश मिश्रा,सफारी ग्रुप के पवन गोयल, मिस राजस्थान 2022 तरुशी राय, मिस राजस्थान रनर अप भावना वैष्णव, संजना शर्मा , फैशन फोटोग्राफर वासु जैन उपस्थित रहे व पोस्टर का अनावरण किया।
मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान 2023 का प्रथम ऑडिशन ग्रैंड उनियारा त्रिमूर्ति सर्किल पर 14 मई संडे को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जाएगा,जिस का ड्रेस कोड ब्लैक वन पीस रहेगा इसमें 17 से 27 वर्ष की अनमैरिड गर्ल्स पार्टिसिपेट कर पाएगी।
जयपुर में 2 ऑडिशन आयोजित होंगे। योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि पूरे राजस्थान से 5200 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं जो कि देश में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन का किसी भी ब्यूटी पेजेंट में रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। पहले चरण के ऑडिशन में 1000 से ज्यादा गर्ल्स अपना ऑडिशन दे पाएंगे। संरक्षक राज बंसल,अरशद हुसैन व मुकेश मिश्रा ने बताया की यह हर्ष का विषय है कि 25 वर्षों से मिस राजस्थान का आयोजन होता आ रहा है और मिस राजस्थान की गर्ल्स नेशनल इंटरनेशनल लेवल पर राजस्थान का नाम रोशन कर रही हैं।
ये ख़ास आयोजन रहेंगे आकर्षण का केंद्र
25वे संस्करण में बहुत से खास आयोजन किए जाएंगे इसका अंदाजा पहले ऑडिशन से लगाया जा सकेगा।
ग्रैंड स्टेज सेटअप और बेस्ट प्रेजेंटेशंस के साथ इस वर्ष 10 से ज्यादा बड़े आयोजन किये जायेंगे-
1. फर्स्ट ऑडिशन
2. सेकंड ऑडिशन
3. इंटरव्यू राउंड
4. टॉप 28 फाइनलिस्ट अनाउंसमेंट एंड सेश सेरेमनी
5. ट्रेडिशनल फोटोशूट
6. टैलेंट राउंड
7. फोटोजेनिक राउंड
8. प्री फिनाले
9. क्राउन रिवेल सेरेमनी
10.फिनाले वीक
11. ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया जाएगा ।
इस भव्य आयोजन में राजस्थान ही नहीं देश की नामी हस्तियां शिरकत करेंगी।
ऑडिशन में मदर्स डे को देखते हुए मदर्स के साथ डॉटर्स भी वॉक करते नजर आएंगे यह नजारा देखने लायक बनेगा।
प्रथम ऑडिशन की थीम मदर्स विद डॉटर्स रखी गई है।
0 Comments