Media Kesari
Jaipur
जयपुर(राजस्थान)-22 जून।गुरुवार को शिवसेना व श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान ने बुजुर्ग व एकल महिला मिथलेश सक्सेना को 13 वर्ष पुराने विवाद से राहत दिलाई। बुजुर्ग महिला ने सबका आभार व्यक्त किया।
यह था मामला
बुजुर्ग महिला मिथलेश सक्सेना के मानसरोवर प्लाजा के पीछे स्थित निवास पर पिछले 13 वर्षों से वहां के स्थानीय पार्षद व उन की बहन का मकान पास में है ये लोग 13 वर्षों से मिथिलेश सक्सेना को परेशान कर रहे थे। इन लोगों ने परेशान करने के लिए उन के मकान के बाहर जंगली पेड़ लगा रखा था जिसकी जड़ें पानी के टैंक व मकान में सभी जगह फैल रही थीं।
बुजुर्ग महिला के घर के पानी के टैंक में जड़े फैलने के कारण पानी भी बाज़ार से मोल मंगा कर काम में लेना पड़ रहा था।इससे उन्हें मानसिक व आर्थिक कष्ट भी पहुँच रहा था।
शिव सेना के ललित सक्सेना एवं भारतीय जनता पार्टी सांगानेर के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य अनमोल माथुर , श्री चित्रगुप्त बाल हितकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष युगल किशोर नेहवारिया महिला अध्यक्ष नीता माथुर एडवोकेट सुमित्रा कुमावत, राज किशोर राठोड़, सुरेश बागडा, गणेश सैनी ,अर्चना माथुर, बंसन्त माथुर, नवनीत माथुर, एवं सभी शिवसेना कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
बुजुर्ग महिला के घर के बाहर खड़े विशाल वृक्ष को तुरंत कटवाया गया।
मिथलेश सक्सेना ने राहत की सांस लेते हुए ललित सक्सेना , अनमोल माथुर , युगल किशोर नेहवारिया,, नीता माथुर एडवोकेट सुमित्रा कुमावत व सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
0 Comments