विद्याधर नगर मोक्षधाम में सैन्य सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
Colonel Bishan Singh Rathore पर JP दत्ता बना चुके हैं फिल्म
कर्नल की नई किताब 'MODI' जल्द होने वाली है प्रकाशित
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर (राजस्थान)-13 जून 2023 । भारतीय सेना में 'नाथुला टाइगर' (Nathula Tiger) के नाम से विख्यात स्वर्गीय कर्नल बिशन सिंह राठौड़ (Colonel Bishan Singh Rathore) सोमवार को यहां पंचतत्व में विलीन हो गए। विद्याधर नगर स्थित मोक्षधाम में सोमवार को सैन्य सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। कर्नल राठौड़ के बड़े पुत्र भवानी सिंह ने उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि दी। कर्नल राठौड़ का रविवार को निधन हो गया था।
![]() |
Funeral with military honors at Vidyadhar Nagar cemetery |
सोमवार सुबह से ही कर्नल राठौड़ के विद्याधर नगर स्थित आवास पर श्रृद्धांजलि देने के लिए लोगों का आना शुरू हो गया था। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कर्नल राठौड़ की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए और राठौड़ के परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके बाद फूलों से सजे सेना के वाहन पर कर्नल राठौड़ की पार्थिव देह को रखकर उनकी अंतिम यात्रा मोक्षधाम के लिए रवाना हुई। मोक्षधाम में सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। बड़े पुत्र भवानी सिंह ने जैसे ही कर्नल राठौड़ की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी, वहां उपिस्थत सभी लोगों की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बिशन सिंह का जन्म 10 नवम्बर 1938 को नागौर जिले की नावां तहसील के भगवानपुरा गांव में हुआ। पिलानी के बिरला साइंस कॉलेज से स्नातक करने के बाद 1961 में वे सेना में भर्ती हुए। उन्होंने 1967 के भारत- चीन युद्ध में नाथुला में सेना की टुकड़ी की कमान संभाली। युद्ध के दौरान हाथ में गोली लगने से वह घायल हो गए पर उनकी टुकड़ी के अदम्य साहस से चीन की सेना को वापस लौटना पड़ा। इसीलिए बिशन सिंह को 'नाथुला टाइगर' के नाम से जाना जाता है। युद्ध में वीरता के लिए उन्हें सेना मेडल से नवाजा गया।
कर्नल बिशन सिंह पर JP दत्ता बना चुके हैं फिल्म
कर्नल बिशन सिंह वर्ष 1990 में सेना से रिटायर हुए। फिल्म निर्देशक जे पी दत्ता ने वर्ष 2018 में कर्नल बिशन सिंह राठौड़ के जीवन पर आधारित फिल्म पलटन बनाई थी। फिल्म में सोनू सूद (Sonu Sood) ने बिशन सिंह का किरदार अदा किया था।
कर्नल राठौड़ पिछले कुछ वर्षोँ से लेखन कार्य कर रहे थे। उनकी रचित एक किताब 'Transcending sorrow and suffering' प्रकाशित हो चुकी है। उनकी नई किताब 'MODI' (Mindfulness Of Divine Insight) कुछ ही दिनों में प्रकाशित होने वाली है।
0 Comments