किसान मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुमन कुलहरी गढ़वाल ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Media Kesari
Jhunjhunu (Rajasthan)
झुंझुनूं (राजस्थान)-आगामी 20 जून को झुंझुनूं के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित होने जा रहे किसान लाभार्थी सम्मेलन की तैयारियों को लेकर किसान मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुमन कुलहरी गढ़वाल के मुख्य आतिथ्य व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रतन सिंह तँवर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक की प्रस्तावना जिला महामंत्री सहीराम गुर्जर ने रखी । 20 जून को जिला मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में प्रातः 11:00 बजे आयोजित होने वाले किसान लाभार्थी सम्मेलन की तैयारियों की प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन कुलहरी गढ़वाल ने समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाध्यक्ष रतन सिंह तवर ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रत्येक विधानसभा में दो प्रभारी व मंडल अध्यक्षों की टीम बनाई।
प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुमन कुलहरी गढ़वाल ने बताया कि किसान सम्मान निधि के लाभार्थी सम्मेलन को प्रदेश स्तरीय नेता, जिले के सांसद नरेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष, विधायक व किसान नेता संबोधित करेंगे। बैठक में इंद्राज सिंह धीवा , स्नेह कवर, ईश्वर सिंह झेरली, विक्रम सिंह उदयपुरवाटी, राजेश मंडावा, गिरवर सिंह नरूका, जोगेंद्र मान गोरीर उपस्थित रहे।
0 Comments