मोहन कुमार गौड़✍🏻
Media Kesari
Kotputli (Rajasthan)
कोटपूतली-11 जून,2023 । कोटपूतली में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि को गुर्जर समाज में प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया।
रविवार को राजकीय एलबीएस महाविद्यालय कोटपूतली में स्थापित स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा स्थल पर युवा कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई कार्य किया। उसके पश्चात माला पहनाकर स्व. पायलट द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुर्जर ने बताया कि राजेश पायलट किसान नेता के रूप में जाने जाते हैं। राजेश पायलट के द्वारा किए गए जनहित के कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।
राजेश पायलट ने कहा था कि जब तक गरीब किसान एवं मजदूरों के बच्चे पढ़-लिखकर उन कुर्सियों पर नहीं बैठेंगे, जो देश की नीतियों को क्रियान्वित करती है, तब तक देश की तरक्की संभव नहीं है। स्व. पायलट के ये उच्च विचार एवं सोच हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।
0 Comments