Nawalgarh News- सूर्यमंडल में वैदिक मंत्रों से प्रारंभ हुआ 9 वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

देखा गया

9th International Day of Yoga 2023

9वें अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर सैंकड़ो हुए लाभान्वित

सूर्यमण्डल में आयोजित हुआ उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम


Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)

नवलगढ़- नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का तहसील स्तरीय आयोजन रामदेवरा स्थित सूर्यमण्डल में हुआ। आयुर्वेद जनक धन्वन्तरी, योग प्रतिपादक महर्षि पतंजलि के सुसज्जित  छायाचित्र के समुख  ब्रह्मचारी गणेश चेतन्य महाराज, योग गुरु  डॉ. प्रमोद बलौदा, नोडल अधिकारी डॉ श्रवण गोदारा, डॉ राजेश यादव, योगेंद्र मिश्रा,  डॉ नवलकिशोर, प्रसिद्ध बांसुरी वादक मनोज चुड़ी अजीतगढ़, मुरलीमनोहर चोपदार, मनस्वी मोहन, सुमित कुलहरि, हरफूलसिंह चौधरी, सन्तोष चौधरी ने द्वीप प्रज्वलित किया।

 योग प्रशिक्षक  पतंजलि आयुर्वेद चिकित्सालय के योगाचार्य डॉ. प्रमोद बलौदा ने वेद मंत्रो से शुभारम्भ करते हुए उपस्थित योग साधको को विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान का विधिवत अभ्यास कराया ! 

नवलगढ़- नवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का तहसील स्तरीय आयोजन रामदेवरा स्थित सूर्यमण्डल में हुआ। आयुर्वेद जनक धन्वन्तरी, योग प्रतिपादक महर्षि पतंजलि के सुसज्जित  छायाचित्र के समुख  ब्रह्मचारी गणेश चेतन्य महाराज, योग गुरु  डॉ. प्रमोद बलौदा, नोडल अधिकारी डॉ श्रवण गोदारा, डॉ राजेश यादव, योगेंद्र मिश्रा,  डॉ नवलकिशोर, प्रसिद्ध बांसुरी वादक मनोज चुड़ी अजीतगढ़, मुरलीमनोहर चोपदार, मनस्वी मोहन, सुमितकुलहरि, हरफूलसिंह चौधरी, सन्तोष चौधरी ने द्वीप प्रज्वलित किया।  योग प्रशिक्षक  पतंजलि आयुर्वेद चिकित्सालय के योगाचार्य डॉ. प्रमोद बलौदा ने वेद मंत्रो से शुभारम्भ करते हुए उपस्थित योग साधको को विभिन्न आसन, प्राणायाम, ध्यान का विधिवत अभ्यास कराया !  डॉ बलौदा ने कहा कि योग भारत

    डॉ बलौदा ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा है जिसका अनुसरण पूरा विश्व कर रहा है, योग केवल कुछ आसन-प्राणायाम  ही नहीं बल्कि  सुखयम सम्रद्ध जीवन जीने की एक कला है!!  योग से हम अपने तन मन व विचारों पर नियंत्रण पा कर अपने जोवन को श्रेठ बना सकते है। योग सामान्य जन के लिए एक स्वस्थ जीवन जीने की जीवनशैली है, रोगियों के लिए उपचार पद्धति है और  सन्त, ऋषि- मुनि व योगियों के लिए  योग साधना पद्धति है।

कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ, योग शिक्षको व मीडिया बन्धुओ का समाज हितेषी कार्यो में श्रेष्ठ योगदान के लिए  दुपट्टा पहनाकर व योग साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया !! मंच संचालन कमल किशोर पंवार ने किया


 योगगुरु बलौदा ने योगिग-जोगिग, ताड़ासन, व्रक्षाशन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वक्रासन, गौमुखासन, मण्डूकासन, वज्रासन, ससकासन, मकरासन, भुजंगासन, सलभाषन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन, शवासन , भस्त्रिका, नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, कपालभाति, भ्रामरी , शीतली-शीतकारी, प्रणव-उदगीत प्राणायाम सहित विभिन यौगिक क्रियाओं व ध्यान का अभ्यास कराया ।

 बांसुरी वादक मनोज कुमावत चुड़ी ने  बांसुरी की मधुर धुन से योग साधको को मन्त्रमुग्ध कर योग साधना में लीन कर दिया। 

बांसुरी वादक मनोज कुमावत चुड़ी ने  बांसुरी की मधुर धुन से योग साधको को मन्त्रमुग्ध कर योग साधना में लीन कर दिया।   नोडल अधिकारी ड़ा श्रवण गोदारा ने संकल्प दिलाया व शांति पाठ कराया !   गणेश चेतन्य महाराज ने कहा कि योग में भारत को फिर से विश्व गुरु जगतगुरु बनाने का सामर्थ्य है अतः सभी को योग अपनाकर अपने तन मन जीवन के साथ ही राष्ट्र व वसुधेव कुटुंबकम को सार्थक करना है!!


नोडल अधिकारी ड़ा श्रवण गोदारा ने संकल्प दिलाया व शांति पाठ कराया !

 गणेश चेतन्य महाराज ने कहा कि योग में भारत को फिर से विश्व गुरु जगतगुरु बनाने का सामर्थ्य है अतः सभी को योग अपनाकर अपने तन मन जीवन के साथ ही राष्ट्र व वसुधेव कुटुंबकम को सार्थक करना है!!

   बाल साधिका सोनिया, नेहा, ज्योति ने विभिन कठिन आसनो का प्रदर्शन किया ।

बाल साधिका सोनिया, नेहा, ज्योति ने विभिन कठिन आसनो का प्रदर्शन किया ।    डॉ सुमित कुलहरि, मनस्वी मोहन ने चिकित्सा परामर्श प्रदान कर साधको को लाभान्वित किया!  इस अवसर पर योग समिति की महिला प्रभारी सन्तोष चौधरी , सुमीत, अनिल थालोर, नेमीचंद , निर्मला शर्मा,  ANM प्रदीप ढाका, दुर्गाप्रसाद डिडवानिया, आरिफ, मुस्ताक, अरविंद, अनिल , सुभाष टेलर, योगेश, विशाल पंडित, मुरलीमनोहर चोपदार, रोहित शर्मा, रामावतार सबलानिया,  प्रताप स्वामी लुहारू, मनोज सहित सेंकडो योग साधक भाई बहनों ने योग महोत्सव में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ, योग


डॉ सुमित कुलहरि, मनस्वी मोहन ने चिकित्सा परामर्श प्रदान कर साधको को लाभान्वित किया!  इस अवसर पर योग समिति की महिला प्रभारी सन्तोष चौधरी , सुमीत, अनिल थालोर, नेमीचंद , निर्मला शर्मा,  ANM प्रदीप ढाका, दुर्गाप्रसाद डिडवानिया, आरिफ, मुस्ताक, अरविंद, अनिल , सुभाष टेलर, योगेश, विशाल पंडित, मुरलीमनोहर चोपदार, रोहित शर्मा, रामावतार सबलानिया,  प्रताप स्वामी लुहारू, मनोज सहित सेंकडो योग साधक भाई बहनों ने योग महोत्सव में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्यकर्ताओ, योग शिक्षको व मीडिया बन्धुओ का समाज हितेषी कार्यो में श्रेष्ठ योगदान के लिए  दुपट्टा पहनाकर व योग साहित्य भेंट कर सम्मान किया गया !! मंच संचालन कमल किशोर पंवार ने किया।

Post a Comment

0 Comments