Nawalgarh News- प्रार्थना व कुरान की आयतों के साथ दी पूर्व विधायक सांवरमल बासोतिया को श्रद्धांजलि

देखा गया

Media Kesari

Nawalgarh (Rajasthan)


नवलगढ़(राजस्थान)-8 जून।  अलायंस क्लब के तत्वावधान मे नवलगढ के पूर्व विधायक, पूर्व नगरपालिका चेयरमेन,पत्रकार व एडवोकेट सांवरमल बासोतिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बावड़ी गेट स्थित  मिठठूका की धर्मशाला में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि ठाकुर आनंदसिंह शेखावत,विशिष्ट अतिथि डॉ भास्कर बी रावल तथा गोवर्धन सिंह निठारवाल थे।

नवलगढ़(राजस्थान)-8 जून।  अलायंस क्लब के तत्वावधान मे नवलगढ के पूर्व विधायक, पूर्व नगरपालिका चेयरमेन,पत्रकार व एडवोकेट सांवरमल बासोतिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन बावड़ी गेट स्थित  मिठठूका की धर्मशाला में किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि ठाकुर आनंदसिंह शेखावत,विशिष्ट अतिथि डॉ भास्कर बी रावल तथा गोवर्धन सिंह निठारवाल थे।


 प्रारंभ में अतिथियों द्वारा स्व बासोतिया की फोटो पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी गई। कार्यक्रम में रामाकृष्ण शोनक द्वारा प्रार्थना तथा गुलाब नबी द्वारा कुरान की आयते पढी गई। कार्यक्रम मे स्व. बासोतिया के जीवन पर गोवर्धन सिंह निठारवाल, रामकुमार सिंह राठौड़, महेश चौधरी, योगेन्द्र मिश्रा, बजरंग लाल जांगिड, पूर्णसिंह आजाद, श्रीकांत पारीक,  बीरबल सिंह, कैलाश यादव, सीएल सैनी, दीपचंद पंवार, जगदीश प्रसाद जांगिड, सज्जन जोशी आदि ने अपने विचार प्रकट किये।

डॉ दयाशंकर जांगिड ने कहा कि आज के समय हमें उस समय के राजनीतिज्ञों के जैसे नेताओं की जरूरत है लेकिन आजकल के नेता भ्रष्टाचारी, भूमाफिया, शराब माफिया व भ्रष्ट हो गये हैं। सेवा को व्यापार बना लिया है और राजनीति का पतन हो चुका है। अब जनता को अच्छे लोगो को चुनकर लोकसभा विधानसभा में भेजने की जिम्मेदारी निभानी पडेगी तभी हमारे देश का उत्कृष्ट विकास होगा। कार्यक्रम में प्रोफेसर मोतीचंद मालू , पृथ्वीसिंह , मुरली मनोहर चोबदार, मुरारीलाल इंदोरिया, गोविंद मिश्रा, दिनेष भगेरिया, डॉ जगदीश प्रसाद कडवासरा, सुरेन्द्र ख्यालिया, रामावतार सबलानिया, सुमेरसिंह पीटीआई, रामप्रताप दूत, रामेश्वर खेदड, श्रीचंद डूडी, बजरंग लाल मुंड, नवरंग धूत आदि शहर व ग्राम के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल कुमार शर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन स्व सांवरमल बासोतिया के पुत्र संजय बासोतिया ने दिया।

Post a Comment

0 Comments