Paota News- सावधान! सड़क पर आगे जानलेवा गड्ढा है, जिम्मेदार साधे हैं मौन !

देखा गया

मोहन कुमार गौड़ ✍️

Media Kesari

Paota (Rajasthan)

पावटा। पावटा कस्बे मे बने सर्विस रोड पर जानलेवा गड्ढे के चलते यात्रियों को दुकानदार व लोग आवाज़ लगा कर आगाह कर रहे हैं। इसके बावजूद एनएचएआई विभाग ( National Highways Authority of India भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) सड़क की दशा सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।  कई सालों से यह सिलसिला चल रहा है। नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन इसके बावजूद सड़क के बीच बने गड्ढे को भरवाने की जरूरत नहीं महसूस की जा रही है। 

पावटा। पावटा कस्बे मे बने सर्विस रोड पर जानलेवा गड्ढे के चलते यात्रियों को दुकानदार व लोग आवाज़ लगा कर आगाह कर रहे हैं। इसके बावजूद एनएचए दिलआई विभाग ( National Highways Authority of India भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) सड़क की दशा सुधारने की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है।  कई सालों से यह सिलसिला चल रहा है। नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों से शिकायत भी दर्ज करायी, लेकिन इसके बावजूद सड़क के बीच बने गड्ढे को भरवाने की जरूरत नहीं महसूस की जा रही है।


बताते चलें कि कस्बे के सर्विस रोड पर राज मिष्ठान भंडार के निकट सड़क के बीचोबीच जानलेवा गड्ढा बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क के बीच बने गड्ढे को पाटकर मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। नागरिकों की मानें तो आए दिन इसके चलते हादसे में भी होते रहते हैं। इस सड़क पर सिर्फ एक ही जगह जानलेवा गड्ढा नहीं बना है, बल्कि सड़क कई जगह हद दर्जे तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

बताते चलें कि कस्बे के सर्विस रोड पर राज मिष्ठान भंडार के निकट सड़क के बीचोबीच जानलेवा गड्ढा बन गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क के बीच बने गड्ढे को पाटकर मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। नागरिकों की मानें तो आए दिन इसके चलते हादसे में भी होते रहते हैं। इस सड़क पर सिर्फ एक ही जगह जानलेवा गड्ढा नहीं बना है, बल्कि सड़क कई जगह हद दर्जे तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है।    स्थानीय लोग पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गोपाल अग्रवाल, पावटा तहसील ब्राह्मण महासभा राजेश शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा,भाजपा नेता जगन चौधरी, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता भागीरथ मल यादव, जगदीश यादव, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक कन्हैयालाल मीणा, भाजपा एससी जिला महामंत्री बद्री प्रसाद चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश स्वामी सहित लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत


स्थानीय लोग पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गोपाल अग्रवाल, पावटा तहसील ब्राह्मण महासभा राजेश शर्मा, कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेश शर्मा,भाजपा नेता जगन चौधरी, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता भागीरथ मल यादव, जगदीश यादव, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक कन्हैयालाल मीणा, भाजपा एससी जिला महामंत्री बद्री प्रसाद चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश स्वामी सहित लोगों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद विभागीय अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे सड़क लगातार क्षतिग्रस्त होती जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर सड़क की बदहाली दूर कराए जाने की मांग की है। कहा कि यदि समय रहते गड्ढे को दुरुस्त न किया गया तो किसी दिन यह बड़े हादसे का सबब बन जाएगा।

Post a Comment

0 Comments