Paota News Capsule(jaipur gramin)- वैदिक मंत्रोचार के साथ ग्राम पंचायत चौबाला में पंचायत भवन का फीता काटकर विधायक इंद्राज गुर्जर द्वारा हुआ लोकार्पण

देखा गया

क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता- इंद्राज गुर्जर

मोहन कुमार गौड़ ✍🏻

Paota (Rajasthan)

पावटा। ग्राम पंचायत चौबाला मे 38 लाख की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन का विराट नगर विधानसभा क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर (Indraj Singh Gurjar) ने वैदिक मंत्रोचार के साथ फीता काट कर लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का प्राथमिकता के आधार पर विकास करवाया जा रहा है। आमजन को एक दूसरे का सहयोग कर विकास को गति देने के लिए कार्य करना चाहिए ।

पावटा। ग्राम पंचायत चौबाला मे 38 लाख की लागत से बने ग्राम पंचायत भवन का विराट नगर विधानसभा क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर (Indraj Singh Gurjar) ने वैदिक मंत्रोचार के साथ फीता काट कर लोकार्पण किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक इंद्राज गुर्जर ने कहा कि क्षेत्र में विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का प्राथमिकता के आधार पर विकास करवाया जा रहा है। आमजन को एक दूसरे का सहयोग कर विकास को गति देने के लिए कार्य करना चाहिए ।


 इस मौके पर उपखंड अधिकारी बजरंगलाल स्वामी, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर ने प्रदेश सरकार के माध्यम से संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए इनसे लाभान्वित होने के लिए जनता से आह्वान किया। ग्राम पंचायत चौबाला सरपंच गीता चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि राजू धनखड़, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष व भाँकरी सरपंच मेहर सिंह धनखड़ सहित कई अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संम्बोधित किया। मंच संचालन जनार्दन शर्मा ने किया। इस मौके पर संजू सैनी प्रागपुरा, रिजवान कुरेशी, मंढा दिनेश सिंह, कारौली सरपंच श्रवन सिंह, प्रेम नगर सरपंच श्रीराम पलसानिया, सांवलमल गुर्जर, मंगलराम पंच, गोपाल गुर्जर, मालीराम गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। 

ग्राम भूरी भडाज में ग्राम सेवा सहकारी समिति  गोदाम का उद्घाटन व कार्यालय का लोकार्पण

किसानों को मिलेगा योजनाओं का लाभ- राजेंद्र यादव

पावटा। पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूरी भडाज में निर्मित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के नवीन गोदाम भवन का गृह राज्य व उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य व भूरी भडाज जीएसएस अध्यक्ष बूलाराम स्वामी की अध्यक्षता एवं विधायक प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, क्रय विक्रय सहकारी समिति पावटा अध्यक्ष भरता राम, प्रागपुरा जी एस एस अध्यक्ष उपेंद्र सिंह शेखावत, सहकारिता निरीक्षक ओ पी यादव, व्यवस्थापक मुकेश कुमार स्वामी, ऋण पर्यवेक्षक संतोष कुमार सैनी, पूर्व सरपंच रामजीलाल स्वामी, रमेश स्वामी रोहिताश स्वामी, विक्रम यादव के विशिष्ट आतिथ्य में समारोहपूर्वक आरकेवीवाई योजना के अंतर्गत  नवनिर्मित गोदाम व कार्यालय भवन का फीता काटकर व शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन व लोकार्पण किया गया। 

पावटा। पावटा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत भूरी भडाज में रविवार को निर्मित ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के नवीन गोदाम भवन का गृह राज्य व उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव के मुख्य आतिथ्य व भूरी भडाज जीएसएस अध्यक्ष बूलाराम स्वामी की अध्यक्षता एवं विधायक प्रतिनिधि राजेश गुर्जर, क्रय विक्रय सहकारी समिति पावटा अध्यक्ष भरता राम, प्रागपुरा जी एस एस अध्यक्ष उपेंद्र सिंह शेखावत, सहकारिता निरीक्षक ओ पी यादव, व्यवस्थापक मुकेश कुमार स्वामी, ऋण पर्यवेक्षक संतोष कुमार सैनी, पूर्व सरपंच रामजीलाल स्वामी, रमेश स्वामी रोहिताश स्वामी, विक्रम यादव के विशिष्ट आतिथ्य में समारोहपूर्वक आरकेवीवाई योजना के अंतर्गत  नवनिर्मित गोदाम व कार्यालय भवन का फीता काटकर व शिलालेख पट्टिका का अनावरण कर उद्घाटन व लोकार्पण किया गया

इस मौके राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि नवीन गोदाम भवन के निर्माण से किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ एक ही छत की नीचे मिल पाएगा। जिससे किसानों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वही खाद-बीज के भंडारण व वितरण व्यवस्था में भी सुविधा मिलेगी। इस दौरान राज्य मंत्री राजेंद्र यादव ने समिति मे चारदिवारी की घोषणा की। इस मौके पर बड़ी संख्या मे जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण मौजूद रहे। 


कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिवस पर श्री घीसाराम बोहरा वेलफेयर समिति राजस्थान द्वारा छठा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित


पावटा। श्रम एवं रोजगार पर्यावरण एवं जलवायु केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के जन्मदिवस पर 30 जून शुक्रवार को पावटा एसएचएम कॉलेज मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परोपकार सेवा भावना से प्रेरित होकर श्री घीसाराम बोहरा वेलफेयर समिति राजस्थान द्वारा छठा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा। पावटा भाजपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता जीएल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित कर अब तक 2 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को मोटिवेट कर चुके हैं। जिसमें कई आईएएस और आरएसएस साथ दे रहे हैं। रक्तदान शिविर आयोजित कर अब तक 2 हजार से ज्यादा ब्लड यूनिट लोगों की सेवा में दिया जा चुका है। चिकित्सा शिविर के माध्यम से हजारों को निशुल्क परामर्श दवा और 409 लोगों की आंखों का निशुल्क ऑपरेशन करवाया जा चुका है। नशा मुक्ति के तहत द्वारा जन जागरूकता अभियान गांव गांव ढाणी ढाणी में आयोजित कर एक लाख से ज्यादा युवाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाकर 700 से ज्यादा लोगों को नशा मुक्त कर चुके हैं। पर्यावरण एवं जल संरक्षण की अलख घर घर जगा रहे हैं जिसमें 500 से ज्यादा बड़े कदम के पेड़ एवं हजारों छोटे वृक्ष लगा चुके हैं। शिक्षा के अतिरिक्त साहित्यिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को बचाने के लिए मेरा गांव मेरा तीर्थ के माध्यम से संस्कृति बचा रहे हैं। कोविड-19 के दौरान आईसोलेशन वार्ड बनाकर नागरिक सेवा में आगे रहे है। समाज व देश मे सच्चरित्र नागरिक बने इस हेतु समिति सदेव प्रयत्न शील है जिसमे बड़ी संख्या मे शिक्षाविदो एवं समाज सुधारको का सहयोग प्राप्त है।

Post a Comment

0 Comments