छितौली मे शिल्पकार सम्मान समारोह आयोजित
मोहन कुमार गौड़✍🏻
Media Kesari
Paota
पावटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा और समर्पण अभियान से प्रेरित होकर भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड (Kuldeep Dhankar) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यकर्ता मानव सेवा सप्ताह मना रहे है। रविवार को शिव निकेतन पब्लिक स्कूल जयसिंहपुरा मे निशुल्क चिकित्सा शिविर व श्री सीताराम मंदिर छितौली मे शिल्पकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निशुल्क चिकित्सा शिविर में भारी बरसात के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने शिविर में पहुँचकर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठाया।
इस दौरान 610 रोगियों का पंजीयन किया गया जिसमे 460 रोगियों का उपचार हुआ। मानव सेवा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड ने बताया कि सप्ताह भर में कार्यकर्ताओं ने मानव सेवा से जुड़े विभिन्न कार्य करने का संकल्प ले रखा है। मानव सेवा सबसे पुण्य का काम है।
सेवा सप्ताह के तहत श्री सीताराम मंदिर छितौली मे शिल्पकार सम्मान समारोह के दौरान कुलदीप धनकड ने शिल्पकारो का सम्मान करते हुए कहाँ कि हमारे शिल्पकार दुनिया में भारत की विरासत के राजदूत और संस्कृति के प्रकाश स्तंभ है। कारीगरों के शिल्प कौशल के बारे में बात करते हुए कुलदीप धनकड़ ने कहा कि ऐसे परिष्कृत कौशल भारत को गौरवान्वित करते है।
उनकी कलाकृतिया भारत की सांस्कृतिक गहराइयो को दर्शाती है। उन्होने कहा कि हमारे हस्तशिल्प कर्मी, गुरु एक और राष्ट्रीय धरोहर का सृजन व संरक्षण बखूबी करते है। साथ साथ सांस्कृतिक राजदूत की भूमिका भी निभाते हैं। ये हमारी संस्कृति व रचनात्मकता के प्रभावशाली दूत हैं।
इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों की शिल्पकार प्रतिभावों का सम्मान किया गया। इस मौके पर जयसिंहपुरा सीताराम यादव, पूर्व उपसरपंच रूडमल जांगिड़, उपसरपंच ओमप्रकाश यादव, रामनिवास टाइगर, जयराम यादव, कृष्ण पारीक, रोहिताश शास्त्री, सुंडाराम ऑफरिया, रामकिशोर शर्मा छितौली, मनमोहन शर्मा, रतन शर्मा, बंसीलाल वर्मा, बोदनलाल गुर्जर, रोहिताश ताखर, राव मनोज यादव, शेरसिंह, विकास सिंह, विकास यादव, विकास जांगल एडवोकेट, मूलचंद खोस्या, मुकेश सिंह बड़नगर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments