Paota News- गंगाजल लाने के लिए 25 जून को पावटा से गंगोत्री के लिए व 3 जुलाई को हरिद्वार के लिए शिवभक्त होगे रवाना

देखा गया

गंगोत्री व हरिद्वार जाने के लिए पंजीयन हुआ शुरू

27 वर्षों से हरिद्वार से पैदल चलकर पावटा गंगाजल कावड़ यात्रा लाकर कर चुके है बाबा भूतनाथ का अभिषेक

मोहन कुमार गौड़ ✍🏻

Paota

पावटा (राजस्थान)-बाबा भूतनाथ कमेटी पावटा के सानिंध्य मे आगामी 25 जून 2023 रविवार को गंगाजल लाने के लिए कावड़ यात्रियों का एक जत्था पावटा से गंगोत्री व एक जत्था पावटा से हरिद्वार के लिए रवाना होगा। उक्त जानकारी देते हुए बाबा भूतनाथ कमेटी संरक्षक दिनेश शर्मा, रामोतार शर्मा, अध्यक्ष विकास शर्मा, कावड़ प्रभारी मामराज स्वामी, जम्मन राठी, गंगाधर मीणा व धर्मेंद्र बटवाल ने बताया कि बाबा भूतनाथ कमेटी पावटा के सानिंध्य मे आगामी 25 जून 2023 रविवार को कावड़ यात्रियों का दल रात्रि 8:00 बजे बाबा भूतनाथ की पूजा अर्चना करके पावटा से गंगोत्री व 3 जुलाई सोमवार हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगा। 

पावटा (राजस्थान)-बाबा भूतनाथ कमेटी पावटा के सानिंध्य मे आगामी 25 जून 2023 रविवार को गंगाजल लाने के लिए कावड़ यात्रियों का एक जत्था पावटा से गंगोत्री व एक जत्था पावटा से हरिद्वार के लिए रवाना होगा। उक्त जानकारी देते हुए बाबा भूतनाथ कमेटी संरक्षक दिनेश शर्मा, रामोतार शर्मा, अध्यक्ष विकास शर्मा, कावड़ प्रभारी मामराज स्वामी, जम्मन राठी, गंगाधर मीणा व धर्मेंद्र बटवाल ने बताया कि बाबा भूतनाथ कमेटी पावटा के सानिंध्य मे आगामी 25 जून 2023 रविवार को कावड़ यात्रियों का दल रात्रि 8:00 बजे बाबा भूतनाथ की पूजा अर्चना करके पावटा से गंगोत्री व 3 जुलाई सोमवार हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेगा।


वहीं गंगोत्री व हरिद्वार से गंगाजल भरकर वापस पावटा आगमन पर विशाल कावड़ शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए मास शिव रात्रि पर बाबा भूतनाथ का गंगा जल से जलाभिषेक किया जायेगा। वही बाबा भूतनाथ कमेटी पदाधिकारियो ने कावड यात्रा में जाने वाले शिव भक्तो से गंगोत्री व हरिद्वार जाने के लिए कावड प्रभारियों से अपना अपना पंजीयन करवाने की बात कहीं।गौरतलब है कि भूतनाथ कमेटी पावटा द्वारा विगत 27 वर्षों से हरिद्वार से पैदल चलकर पावटा गंगाजल कावड़ यात्रा आती है। उसी गंगाजल से कावड़ियों, शिव भक्तो व ग्राम जनता द्वारा बाबा भूतनाथ का अभिषेक किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments