भारतीय संस्कृति में संतों का स्थान सर्वोपरि-कुलदीप धनकड़
मोहन कुमार गौड़ ✍🏻
Media Kesari
Paota (Rajasthan)
पावटा। जन्मदिवस सेवा सप्ताह के तहत बुधवार को धार्मिक नगरी त्रिवेणी धाम में भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ (Kuldeep Dhankar) की ओर से साधु संतों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में त्रिवेणी धाम (Triveni Dham) के संत रामरिछपाल दास महाराज, कुंडा धाम से प्रहलाद दास महाराज सहित कई साधु संतों ने शिरकत कर आशीर्वचन दिए। इस अवसर पर त्रिवेणी धाम के संत रामरिछपाल दास महाराज ने कहा कि जन्मदिवस पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ की ओर से साधु संतों का सम्मान सहित सामाजिक सरोकार के कार्य करना बहुत अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि साधु संतों की वजह से ही भारतीय संस्कृति शाश्वत है।
भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड़ ने कहा कि भारतीय संस्कृति व समाज में संतों का अमूल्य योगदान है। संतों का आशीर्वाद हमें प्रगति के मार्ग की ओर ले जाता है। उन्होंने ब्रह्मलीन पदम श्री नारायण दास महाराज को याद करते हुए उनके द्वारा मानव कल्याण के लिए किये गए सभी सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की ओर कहा कि उन्होंने शाहपुरा व विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा व चिकित्सा क्षैत्र में गंगा बहाई थी। जिसके चलते आज क्षेत्र उन्नति के शिखर पर है। वे 1985 से सामाजिक सेवा में है। और आगे भी हमेशा जनसेवा में ही जुटे रहेंगे। उनके लिए राजनीति बाद में पहले लोगों की सेवा करना है।
पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा ने कहा कि जीवन में सफलता उसी को मिलती है जो लोगों के बीच रहकर उनकी मदद करते हैं।कार्यक्रम में चिमनपुरा से रामचरण दास महाराज, मुरलीदास महाराज, नरसीदास महाराज, भीवादास महाराज, पूर्व सरपंच मंगल चंद शेरावत, संतोष कुमावत, राहुल यादव, राव मनोज, पूर्व उपसरपंच गजानंद सैनी, रामचंद्र लील, राकेश त्रिवेदी, गिरधारी गुर्जर, रविकांत कुमावत, योगेश कुमार, कालूराम जाट, कैलाश बोहरा मनफूल, पप्पू चौधरी सुरेंद्र पलसानिया, भंवर सिंह शेखावत सहित ग्राम पंचायत साईंवाड, बाड़ीजोड़ी नाथावाला, चिमनपुरा, रामपुरा, जाजैकला, छापुडाखुर्द, गोविंदपुरा धाभाई आदि पंचायतों के कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 Comments