Jaipur News- डाक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी हुए सम्मानित

देखा गया

जयपुर ग्रामीण मंडल ने विभिन्न श्रेणियों में प्राप्त किए सर्वाधिक पुरस्कार


Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)

जयपुर- भारतीय डाक सेवा का लाभ जनजन तक पहुंचाने में सराहनीय कार्य करने वाले डाक कर्मियों को राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।

Media Kesari  Jaipur (Rajasthan)  जयपुर- भारतीय डाक सेवा का लाभ जनजन तक पहुंचाने में सराहनीय कार्य करने वाले डाक कर्मियों को राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुरा में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।    राजस्थान डाक परिमंडल के जयपुर परिक्षेत्र, जिसमे जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, झुंझुनूं व  सीकर मंडल आते है, के कर्मचारियों व अधिकारियों का वर्ष 2022-23 के दौरान डाक व्यवसाय अर्जन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया।


राजस्थान डाक परिमंडल के जयपुर परिक्षेत्र, जिसमे जयपुर, अलवर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, झुंझुनूं व  सीकर मंडल आते है, के कर्मचारियों व अधिकारियों का वर्ष 2022-23 के दौरान डाक व्यवसाय अर्जन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। 

समारोह में पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर, निदेशक मुख्यालय अनुब्रता दास व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह में पोस्टमास्टर जनरल सचिन किशोर, निदेशक मुख्यालय अनुब्रता दास व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।    उक्त सम्मान समारोह में जयपुर ग्रामीण मंडल अधीक्षक मोहन सिंह मीणा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के परिणामस्वरूप सुकन्या समृद्धि, अन्य बचत खाते एवं अमृतपेक्ष अभियान सहित अलग- अलग 3 श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।


उक्त सम्मान समारोह में जयपुर ग्रामीण मंडल अधीक्षक मोहन सिंह मीणा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के परिणामस्वरूप सुकन्या समृद्धि, अन्य बचत खाते एवं अमृतपेक्ष अभियान सहित अलग- अलग 3 श्रेणियों में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।

 जयपुर ग्रामीण मंडल के शाहपुरा उपखंड के सहायक अधीक्षक सुनील स्वामी ने भी सुकन्या समृद्धि व अमृतपेक्ष अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन के परिणामस्वरूप जयपुर परिक्षेत्र में प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया । मंडल के चौमू उपखंड निरीक्षक सुनील मीणा ने सुकन्या अभियान में श्रेष्ठ प्रदर्शन के बल पर परिक्षेत्र में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जयपुर ग्रामीण मंडल के जयरामपुरा के शाखा डाकपाल मालीराम स्वामी परिक्षेत्र में सर्वाधिक खाते व सुकन्या समृद्धि योजना के सर्वाधिक खाते खोलते हुए दोनों श्रेणियों में पूरे परिक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित हुए।   समारोह में जयपुर ग्रामीण मंडल ने अलग्ग-अलग श्रेणियों में सर्वाधिक पुरुस्कार प्राप्त किये। मंडल अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने इस उपलब्धि के लिए सभी ग्रामीण


जयपुर ग्रामीण मंडल के जयरामपुरा के शाखा डाकपाल मालीराम स्वामी परिक्षेत्र में सर्वाधिक खाते व सुकन्या समृद्धि योजना के सर्वाधिक खाते खोलते हुए दोनों श्रेणियों में पूरे परिक्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित हुए।

 समारोह में जयपुर ग्रामीण मंडल ने अलग्ग-अलग श्रेणियों में सर्वाधिक पुरुस्कार प्राप्त किये। मंडल अधीक्षक मोहन सिंह मीणा ने इस उपलब्धि के लिए सभी ग्रामीण डाक सेवकों, डाकपालों व  उपखंड अधिकारियों सहित समस्त ग्रामीण डाक कर्मचारियों व अधिकारियों को इसका श्रेय दिया। 

उल्लेखनीय है कि जयपुर ग्रामीण मंडल डाक बचत योजना, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की योजनाओं व बीमा योजनाओ में सदैव श्रेष्ठ प्रदर्शन करता रहा है ।

Post a Comment

0 Comments