Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर- रविवार को शैल्बी हॉस्पिटल ( Shalby Hospitals) व श्रीमती स्वातिदेवी चैरिटेबल ट्रस्ट (Shrimati Swatidevi Charitable Trust) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का सफल आयोजन किया गया जिसमें लगभग 150 लोग लाभान्वित हुए।
इस परामर्श एवं जाँच शिविर में वरिष्ठ प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनीता चौधरी, वरिष्ठ एम डी फिजीशियन डॉ. निरंजन सिंह,मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग सिहाग एवं जोड़ प्रत्यारोपण व लिंगामेंट विशेषज्ञ डॉ.अमित मीणा द्वारा नि: शुल्क स्वास्थय जाँच परामर्श दिया गया।
इसके साथ ही शिविर में रजिस्टर्ड किये गए लगभग 150 लोगों की ब्लड प्रेशर,ई.सी.जी,व बी एम डी ( हड्डियां व कैल्शियम) की जांच की गई।
यह भी पढ़ें-- Successful Surgery/Operation -- राजस्थान में पहली बार शैल्बी हॉस्पिटल जयपुर में इस नई तकनीक से हुई घुटना प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी जिसमें पालथी मारकर भी बैठ सकता है मरीज... जानें क्या है तकनीक !
श्रीमती स्वाति देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक निशांत टंडन ने बताया कि बड़ी संख्या में लोगों ने शैल्बी अस्पताल पहुँच कर इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाया।
शिविर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र मोहन माथुर जज, कंज्यूमर कोर्ट 3 ने बताया कि उन्होंने स्वयं शिविर में उपस्थित रहकर व्यवस्था का जायज़ा लिया और उन्होंने इस प्रयास की प्रशंसा भी की। कार्यक्रम का संचालन शिवानी जयपुर ने किया।
0 Comments