Jaipur News- सात दिवस में मांगें नहीं मानी गईं तो संपूर्ण जयपुर शहर के सफाई कर्मचारी करेंगे हड़ताल

देखा गया

यूनियन अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)


जयपुर- संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ द्वारा शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त महेंद्र सोनी के कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। इसके बाद यूनियन अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया के नेतृत्व में आयुक्त महेंद्र सोनी को ज्ञापन सौंपा गया।

जयपुर-30 जून।  संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ द्वारा शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त महेंद्र सोनी के कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की गई। इसके बाद यूनियन अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया के नेतृत्व में आयुक्त महेंद्र सोनी को ज्ञापन सौंपा गया।

 सफाई श्रमिक संघ अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि राकेश मीणा पुत्र कुशला राम मीणा एवं पवन चौधरी पुत्र हजारीलाल द्वारा कूटरचित रूप से मिथ्या फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र तैयार कर वर्ष 2018 में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति प्राप्त कर ली गई। इन दोनों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में परिवाद दर्ज करवाया गया है।

सफाई श्रमिक संघ अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने बताया कि राकेश मीणा पुत्र कुशला राम मीणा एवं पवन चौधरी पुत्र हजारीलाल द्वारा कूटरचित रूप से मिथ्या फर्जी अनुभव प्रमाण-पत्र तैयार कर वर्ष 2018 में सफाई कर्मचारी की नियुक्ति प्राप्त कर ली गई। इन दोनों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में परिवाद दर्ज करवाया गया है। नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज के आयुक्त को 2018 में नियुक्त गैर वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण-पत्र की जांच

 नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हेरिटेज के आयुक्त को 2018 में नियुक्त गैर वाल्मीकि सफाई कर्मचारियों के अनुभव प्रमाण-पत्र की जांच करने हेतु एवं कार्यालयों में अन्य स्थानों में कार्य कर रहे कर्मचारियों को मूल पद पर सफाई कार्य पर लगाए जाने हेतु ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है।  यूनियन के अध्यक्ष नंदकिशोर  डंडोरिया ने बताया कि यदि 7 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो सम्पूर्ण जयपुर शहर के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments