Paota News- पिछले विधायक व सरकार ने विकास के नाम पर लीपापोती का काम किया- इंद्राज गुर्जर

देखा गया

 राज्यमंत्री व विधायक ने किया करोडो की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास

क्षेत्र के चहुंमुखी विकास मे सड़कों का अहम योगदान- राजेंद्र यादव


मोहन कुमार गौड़✍🏻

Paota (Rajasthan)

पावटा। सोमवार को गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव व क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर ने करोड़ो की प्राक्कलित राशि से बनने वाली तीन सड़कों एनएच 48 बावडी स्टैंड से विराटनगर एमडीआर, लाडाकाबास मे एनएच 48 से धूडमल का मकान, धानको का मोहल्ला, रामचंद्र जाजम का मकान, स्वामियों के हिरामल महाराज के मंदिर होते हुए तुलसीपुरा रोड, पावटा से कूनेड सड़क निर्माण कार्य का फीता काट कर शिलान्यास किया।

पावटा। सोमवार को गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव व क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर ने करोड़ो की प्राक्कलित राशि से बनने वाली तीन सड़कों एनएच 48 बावडी स्टैंड से विराटनगर एमडीआर, लाडाकाबास मे एनएच 48 से धूडमल का मकान, धानको का मोहल्ला, रामचंद्र जाजम का मकान, स्वामियों के हिरामल महाराज के मंदिर होते हुए तुलसीपुरा रोड, पावटा से कूनेड सड़क निर्माण कार्य का फीता काट कर शिलान्यास किया।


 लाडाकाबास पूर्व सरपंच मदनलाल यादव व राजेश यादव सहित  पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेश चौधरी, सरपंच बागावास रामेश्वर यादव, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पूर्व प्रधान महादेव यादव, बड़नगर सरपंच रामकरण यादव, लुहाकना जीएसएस अध्यक्ष रामजीलाल मीणा, सरपंच संघ जिला अध्यक्ष मेहरसिंह धनकड़, वेदप्रकाश बाकोलिया ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास मे सड़कों का अहम योगदान है। अच्छी सड़कें ही गांवों को विकास की मुख्य धारा से जोडती है। तथा कहा कि कोरोना के दो साल विकास कि रफ्तार धीमी हुई लेकिन जैसी ही सब सामान्य हुआ हमने और अधिक साहस से चार गुना तेजी से विकास किया। विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर व अन्य विधायकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोटपूतली को जिला बनाने की लडाई लड़ी जिसका नतीजा है कि अब आपसे पच्चीस किलोमीटर दूरी पर ही जिला मुख्यालय खुल रहा है। विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि साढ़े चार साल पहले विराटनगर विधानसभा विकास कार्यों मे पिछड़ी हुई थी लेकिन आज की स्थिति मे विकास कार्यों मे विराटनगर विधानसभा अग्रिम पंक्ति में है। पिछले विधायक व सरकार ने विकास के नाम पर लीपापोती का काम किया था। साढ़े चार सालों में सभी वर्गो को साथ लेकर विकास किया है। विकास के मामले में कोई पीछे न छूट जाए, इसका पूरा ध्यान रख काम किया है। 2018 में जनता ने भारी संख्या में केवल वोट नहीं दिया बल्कि यह आशीर्वाद दिया था। और उनके आशीर्वाद से मैंने केवल चुनाव नहीं जीता है बल्कि जनता का भरोसा जीता है। अतः हमारा नैतिक कर्तव्य है कि जनता के सुख-दुख और विकास को लेकर सतत प्रयास करते रहना होगा और उसे परिणाम तक पहुंचाना होगा। 

अतः हमारा नैतिक कर्तव्य है कि जनता के सुख-दुख और विकास को लेकर सतत प्रयास करते रहना होगा और उसे परिणाम तक पहुंचाना होगा।     सड़क शिलान्यास के दौरान तेज बारिश हुई गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव व विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर के पहुंचने से कुछ देर पहले ही तेज बारिश होने लगीं। जिससे मंत्री व विधायक को छाते का सहारा लेकर पांडाल में पहुंचना पड़ा। इस दौरान करीब दो घंटे तक मंत्री राजेन्द्र यादव व


सड़क शिलान्यास के दौरान तेज बारिश हुई गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव व विधायक इंद्राज सिंह गुर्जर के पहुंचने से कुछ देर पहले ही तेज बारिश होने लगीं। जिससे मंत्री व विधायक को छाते का सहारा लेकर पांडाल में पहुंचना पड़ा। इस दौरान करीब दो घंटे तक मंत्री राजेन्द्र यादव व विधायक इंद्राज गुर्जर व अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान तेज बारिश का दौर जारी रहा पांडाल मे भी पानी भरने लगा फिर करीब दो घंटे बाद बारिश मे ही सड़क का शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर पाथरेडी सरपंच रामस्वरूप, छितोली सरपंच शीशराम दायमा, अमित गजराज, राजेंद्र गिठाला, द्वारिकपुरा सरपंच रोहित बायला, महेश चोरियां, महेश चौकी, महेश बैराठी, ख्यालीराम खोजा, रोहिताश यादव, रमाकांत, गणपत यादव, रामकुवार बाडीगर, पप्पू यादव, रामकरण वैध, फुसाराम यादव, गणेश सैनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व लोग मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments