himachal pradesh flood -हिमाचल प्रदेश में फंसे 24 लोगों को वापस लाने की मुहिम मे जुटे विधायक इंद्राज गुर्जर, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों से किया संपर्क

देखा गया

तीन दिन से नहीं हो पा रहा था संपर्क,मोबाइल भी हुए स्वीच ऑफ, परिजन परेशान

विधायक इंद्राज गुर्जर के प्रयासों से सकुशल रवाना हुए फँसे लोग


मोहन कुमार गौड़✍🏻

Paota 

पावटा। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश (himachal pradesh heavy rain) से मची तबाही (Himachal Pradesh Disaster)के बीच वहां घूमने गए विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के कई लोग वहा फंस गए हैं। तीन से सभी से संपर्क कटने से परिजन परेशान हैं। विराटनगर के जयसिंहपुरा निवासी आशीष अग्रवाल व शोभित गुप्ता सहित कुल 24 आदमी मनाली हिमाचल प्रदेश में घूमने गए हुए है। यह सभी मनाली होटल एवरग्रीन में ठहरे थे। भारी बारिश से मची तबाही के कारण मोबाइल नेटवर्क ख़राब होने से सभी के मोबाइल बंद हुए तो परिजनों की परेशानी बढ़ गई। जिस पर परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर से संपर्क कर मदद मांगी।

पावटा। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही के बीच वहां घूमने गए विराटनगर विधानसभा क्षेत्र के कई लोग वहा फंस गए हैं। तीन से सभी से संपर्क कटने से परिजन परेशान हैं। विराटनगर के जयसिंहपुरा निवासी आशीष अग्रवाल व शोभित गुप्ता सहित कुल 24 आदमी मनाली हिमाचल प्रदेश में घूमने गए हुए है। यह सभी मनाली होटल एवरग्रीन में ठहरे थे। भारी बारिश से मची तबाही के कारण मोबाइल नेटवर्क ख़राब होने से सभी के मोबाइल बंद हुए तो परिजनों की परेशानी बढ़ गई। जिस पर परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर से संपर्क कर मदद मांगी।

 उन्होंने वहा मुख्यमंत्री कार्यालय, विधायक तिलकराज शर्मा व ज़िला कलेक्टर आशुतोष गर्ग से संपर्क किया। बताया कि भारी बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। कई मोबाइल टावर भी बंद हो गए हैं। वहाँ सिर्फ़ सैटेलाइट फ़ोन से ही संपर्क हो पा रहा है।बाहर जाने के रास्ते भी ख़राब हो गए। इसलिए जो जहाँ रुका हुआ था उनको अभी वही रोक रखा था। 

वहाँ के मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह सुक्खू, विधायक तिलकराज शर्मा व ज़िला कलेक्टर आशुतोष गर्ग व उनकी टीम के सहयोग से वहा फँसे लोगों की परिजनों से संपर्क हो पाया व उन सभी को सुरक्षित वहाँ से रवानगी दी गई।

Post a Comment

0 Comments