Paota ki taza khabren -- सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लगी कतारें,चाकू की नोंक पर छीनी बाइक

देखा गया

Paota News Capsule

कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ


मोहन कुमार गौड़✍🏻

Paota (Rajasthan)

पावटा। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्तों की कतारें लग गईं। अल सुबह शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर पूरा दिन चलता रहा। श्रद्धालुओं ने शिव का जलाभिषेक किया तथा साथ ही दूध, दही, घी, चंदन, आक, धतूरा, भांग आदि अर्पित किए। शहर के प्राचीन शिवालय सहित कई प्रमुख मंदिर शिव आराधना और भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। पावटा कस्बे के बाबा भूतनाथ मंदिर जोहड़ा धाम प्राचीन शिवालय में सुबह से श्रद्धालु पहुंचे। यहां दोपहर तक जलाभिषेक का क्रम लगातार जारी रहा। महिला-पुरुषों को कतार में लगकर बारी का इंतजार करना पड़ा।

पावटा। सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में शिवभक्तों की कतारें लग गईं। अल सुबह शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर पूरा दिन चलता रहा। श्रद्धालुओं ने शिव का जलाभिषेक किया तथा साथ ही दूध, दही, घी, चंदन, आक, धतूरा, भांग आदि अर्पित किए। शहर के प्राचीन शिवालय सहित कई प्रमुख मंदिर शिव आराधना और भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। पावटा कस्बे के बाबा भूतनाथ मंदिर जोहड़ा धाम प्राचीन शिवालय में सुबह से श्रद्धालु पहुंचे। यहां दोपहर तक जलाभिषेक का क्रम लगातार जारी रहा। महिला-पुरुषों को कतार में लगकर बारी का इंतजार करना पड़ा।


 इसके अलावा कस्बे के अन्य मंदिरों की भी यही स्थिति थी। कस्बे के मोक्ष द्वार के के पास स्थित हखडेत हनुमान मंदिर, नृसिंह जी का मंदिर, मुख्य बाजार में गणेश जी का मंदिर में सुबह से श्रद्धालु महादेव का जलाभिषेक करने पहुंच गए। हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्धोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। वही बाबा भूतनाथ मंदिर महंत केशवदास महाराज ने बताया की इस मंदिर में शिव अराधना से मनुष्य की समस्त मनोकामनाएं यहा पूर्ण होती हैं, इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर मात्र जल चढ़ाने से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। यहां दिन भर भोलेनाथ के जयकारों के साथ जलाभिषेक का क्रम जारी रहा ज्योकि पूरे सावन महीने तक चलेगा। 


वही गंगोत्री व हरिद्वार से गंगाजल भरकर लौटे कावडियो के पावटा आगमन पर शिव शक्ति कावड शिविर पर विश्राम व अगले दिन विशाल कावड़ शोभायात्रा नगर भ्रमण करते हुए मास शिव रात्रि पर बाबा भूतनाथ का गंगा जल से जलाभिषेक करेंगे इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर व माला पहनाकर काव डियो का भव्य स्वागत किया जायेगा। वही बाबा भूतनाथ कमेटी संरक्षक दिनेश शर्मा, रामोतार शर्मा, अध्यक्ष विकास शर्मा ने बताया कि भूतनाथ कमेटी पावटा द्वारा विगत 27 वर्षों से हरिद्वार से पैदल चलकर पावटा गंगाजल कावड़ यात्रा आती है। उसी गंगाजल से कावड़ियों, शिव भक्तो व ग्राम जनता द्वारा बाबा भूतनाथ का अभिषेक किया जाता है। 


उपखंड स्तर पर नवोदय विद्यालय पावटा में गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन


पावटा। जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार उनकी अनुपालना में पावटा उपखंड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी ने बताया कि 14 जुलाई को पावटा उपखण्ड मुख्यालय के नवोदय विद्यालय में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर सुबह 8.30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इन शिविरों में भाग लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा नियुक्त उपखंड स्तरीय समिति के संयोजकों व सह संयोजकों से संपर्क कर आयोजन से पूर्व आवश्यक तैयारियां व प्रचार प्रसार करते हुए आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की रूपरेखा समय पर तैयार करने के लिए निर्देशित किया।

 वहीं पावटा उपखंड अधिकारी बजरंग लाल स्वामी ने  पावटा तहसीलदार, विकास अधिकारी, सीबीईओ से समन्वय स्थापित कर पावटा उपखण्ड मुख्यालय के नवोदय विद्यालय में एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों, व्यवस्था अवलोकन व मोनिटिरिंग के लिए निर्देशित किया। वही जिला संयोजक व सह संयोजक को एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर हेतु संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर तैयारियो की मोनिटिरिंग व प्रचार प्रसार हेतु सभी विभागों से समन्वय बना कार्य क्रम मे सहयोग एवं आयोजन मे व्यय होने वाली राशि का बजट अनुमोदन संबंधी कार्य करने के लिए निर्देशित किया। वही पावटा प्रागपुरा नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी को रोशनी व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, गाँधी जी के फ्लेक्स व बैनर तैयार करवाने के लिए निर्देशित किया। वही विकास अधिकारी को स्टेज, बैठक, टेंट, कुर्सिया, कूलर, साउंड सिस्टम, माला, अल्पाहार, पानी, भोजन की व्यवस्था, शिविर स्थल पर दो एलईडी लगवाने के लिए निर्देशित किया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी विभाग व महिला अधिकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विधुत विभाग, पुलिस प्रशासन, राउमावि प्रधानाचार्य, प्रोग्रामर राजीव गाँधी सेवा केंद्र को व्यवस्था व जिम्मेदारिया सौपी गई। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में गांधी दर्शन यात्रा का आयोजन होगा और गांधी दर्शन पर आधारित वक्तव्य, राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं गांधी भजन संध्या आदि कार्यक्रम होंगे। 


बाबा भूतनाथ कांवड सेवा संघ पावटा व संकल्प हरियाली गौ सेवा समिति द्वारा भोले के भक्तों के लिए कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ


पावटा। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को  बाबा भूतनाथ कांवड सेवा संघ पावटा व संकल्प हरियाली गौ सेवा समिति के तत्वावधान में छठा कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ मंगलदास महाराज, मोहनदास रामायणी, केशवदास, सेवादास जी महाराज के कर कमलो व भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। शुभारंभ करने के बाद कुलदीप धनकड ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। शिवत्व स्वरूपों की सेवा हिंदू समाज की एकता के लिए न केवल बहुत आवश्यक है वरन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है। 

पावटा। श्रावण मास के प्रथम सोमवार को  बाबा भूतनाथ कांवड सेवा संघ पावटा व संकल्प हरियाली गौ सेवा समिति के तत्वावधान में छठा कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ मंगलदास महाराज, मोहनदास रामायणी, केशवदास, सेवादास जी महाराज के कर कमलो व भाजपा पूर्व प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनकड द्वारा पूजा अर्चना कर किया गया। शुभारंभ करने के बाद कुलदीप धनकड ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। शिवत्व स्वरूपों की सेवा हिंदू समाज की एकता के लिए न केवल बहुत आवश्यक है वरन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है।


मंगलदास महाराज, मोहनदास रामायणी, केशवदास, सेवादास जी  महाराज ने कहा कि श्रावण मास को हिंदू समाज आदिकाल से भगवान शिव की आराधना भक्ति के साथ साथ इसे समरसता पर्व के रूप में मनाता है। इस कांवड़ यात्रा में ऊंच, नीच, गरीब, अमीर, दलित, स्वर्ण सभी भेद मिट जाते हैं। इस दौरान बाबा भूतनाथ कांवड सेवा संघ पावटा व संकल्प हरियाली गौ सेवा समिति के पदा धिकारियो व सदस्यों सहित बड़ी संख्या मे शिव भक्त मौजूद रहे। वही शिव शक्ति कावड संघ पावटा आयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि आज पावटा मे भी कांवड़ सेवा शिविर का शुभारम्भ किया जायेगा। 


पावटा कस्बे में चाकू का भय दिखाकर युवक से बाइक छिनी 


पावटा। कस्बे में सरकारी स्कूल खेल मैदान की ओर से सड़क पर जाने वाले मार्ग पर रविवार की रात चार बदमाशों ने किडारोद गांव निवासी रोहिताश सैनी की बाइक चाकू के बल पर छीन ली। वही रोहिताश सैनी ने बदमाशों के चंगुल से भागकर किसी तरह अपनी जान बचायी। बताया जाता है कि रोहिताश सैनी टसकोला माता मंदिर मे दर्शन कर वापस घर लौट रहा था। सर्विस रोड पर गड्ढे व किचड के कारण सरकारी स्कूल के खेल मैदान की ओर से सड़क पर जाने वाले मार्ग पर वह जैसे ही पहुँचा वहा पहले से मौजूद चार युवको ने उसे रोक लिया व चाकू का भय दिखाकर बाइक छिन ली व कपड़ो की तलाशी लेते हुए उसके कपड़े भी फाड़ दिये। इस घटना के बाद बाइक समेत चारो युवक फरार हो गये। इस संबंध में पीड़ित रोहिताश सैनी द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वही प्रागपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरो से फुटेज कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकडा जायेगा। 


भाबरु थाना पुलिस ने अवैध देशी शराब के 46 पव्वे बरामद कर किया अभियुक्त को किया गिरफ्तार
ध्वनि प्रसारक यंत्र जप्त कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार 


पावटा। भाबरु थाना पुलिस ने अवैध देशी  शराब के 46 पव्वे बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वही दूसरे मामले मे तेज आवाज मे गाना बजाने पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

पावटा। भाबरु थाना पुलिस ने अवैध देशी  शराब के 46 पव्वे बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। वही दूसरे मामले मे तेज आवाज मे गाना बजाने पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल व माईनर एक्ट के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्याप्रकाश एवं  वृत्त विराटनगर डीएसपी  संजीव कुमार चौधरी के सुपरविजन में भाबरु थाना प्रभारी धर्मसिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन कर अभियुक्त वीर सिंह पुत्र बिहारी सिंह उम्र 35 साल को बिना लाइसेंस अवैध देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। वही उसके


 जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकल व माईनर एक्ट के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली विद्याप्रकाश एवं  वृत्त विराटनगर डीएसपी  संजीव कुमार चौधरी के सुपरविजन में भाबरु थाना प्रभारी धर्मसिंह के नेतृत्व मे टीम का गठन कर अभियुक्त वीर सिंह पुत्र बिहारी सिंह उम्र 35 साल को बिना लाइसेंस अवैध देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। वही उसके कब्जे से 46 अवैध देशी शराब के पव्वे जप्त किये। वही दूसरे मामले तेज आवाज मे गाना बजाने पर ध्वनि प्रसारक यंत्र जप्त कर जयराम पुत्र रामेश्वर उम्र 36 साल को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

0 Comments