भजन संध्या में बही भक्ति रस की बयार
Media Kesari
Laxmangarh (Sikar)
रिणु (लक्ष्मणगढ़)- गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सीकर जिले की तहसील लक्ष्मणगढ़ की ग्राम पंचायत रिणु स्थित श्री नंदी गौशाला में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम वृक्ष मित्र एवं पर्यावरण प्रेमी श्रवण कुमार जाखड़ सांखू साहू के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में राधेश्याम शर्मा अध्यक्ष गौशाला, पप्पू राम भूरिया उपाध्यक्ष, बलदेव स्वामी सचिव, महावीर सिंह संरक्षक, धनेश कुमार सरपंच, रतन लाल गोदारा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि ,रमेश कुमार पंचायत समिति सदस्य,सुरेंद्र कुमार गोदारा, श्रवण कुमार मंडीवाल, मनोज कुमार शर्मा,पहलाद राय, मनोज ख्यालिया दिल्ली पुलिस, सुभाष खिचड़,मोहन प्रजापत, सुभाष ख्यालिया,श्रवण कुमार मेहरड़ा, गणेश प्रजापत, किशोर स्वामी, राकेश प्रजापत सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।
इससे पूर्व रात्रि में सांस्कृतिक भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता दिनेश गिरी महाराज फतेहपुर ने की। प्रकाश नाथ महाराज भजन सम्राट के सानिध्य में अनेक संत शिरोमणि शक्तिनाथ,राजू दास देवास, विकासनाथ चुवास ,सुंदर नाथ महाराज बाला का बास आदि ने अपने-अपने मधुर भजनों से अमृत वर्षा की।
इस अवसर पर हरिराम रणवा, दिनेश जोशी, रतन लाल गोदारा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments