Viratnagar News- गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विराटनगर के आराध्य देव केशवराय मंदिर में पालकी महोत्सव आयोजित

देखा गया

युवाचार्य पंकज पराशर के सानिध्य में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन

 उमडा श्रद्धालुओं का जनसैलाब


मोहन कुमार गौड़ ✍🏻

Viratnagar (Rajasthan)

पावटा (विराटनगर। विराटनगर के आराध्य देव श्री केशव राय जी मंदिर में जयपुर के जगतपुरा स्थित कृष्ण बलराम मंदिर एवं अक्षय पात्र से भगवान की दिव्य प्रतिमाएं जिनमें भगवान जगन्नाथ जी बलराम जी और सुभद्रा जी के विराटनगर पहुंचने पर नगर भ्रमण के दौरान भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। 

पावटा (विराटनगर। विराटनगर के आराध्य देव श्री केशव राय जी मंदिर में जयपुर के जगतपुरा स्थित कृष्ण बलराम मंदिर एवं अक्षय पात्र से भगवान की दिव्य प्रतिमाएं जिनमें भगवान जगन्नाथ जी बलराम जी और सुभद्रा जी के विराटनगर पहुंचने पर नगर भ्रमण के दौरान भक्तों ने पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।

आराध्य देव श्री केशव राय जी मंदिर के युवाचार्य पंकज पाराशर ने सभी भक्तों का स्वागत करते हुए बताया कि विराटनगर में स्थित आराध्य देव भगवान श्री केशव राय जी छ विग्रह में सबसे काले हैं। इसलिए यह प्राचीन मंदिर काली कमली धाम के नाम से प्रसिद्ध है। मंदिर के प्राचीन इतिहास के अंतर्गत भारत यात्रा में 1960 में जब प्रभुप्राद जी कृष्ण के स्वरूपों को देख रहे थे। उन्होंने विराटनगर के आराध्यदेव श्री केशवराय जी भगवान छवि देखकर भाव विह्वल हो गए। उन्होंने कहा की कृष्ण प्रतिमाओ में किसी का चेहरा,bकिसी की वक्षस्थल, किसी मे चरण ठीक होते हैं। लेकिन इनके तीनो ही भव्य दिव्य मनोहारी है। पूर्ण स्वरूप में है। जिसे प्रभुप्राद ढूंढ रहे थे। वे गोविंददेवजी,गोपीनाथ जी,मदन मोहन जी तीनो दर्शन के अकेले विराटनगर की केशवराय जी के है। भगवान केशवराय जी की इसी छवि को इस्कान मन्दिरो में स्थापित की। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विभिन्न राज्यों से आए केशव राय जी के भक्त यहां पूजा अर्चना कर विशेष धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेते हैं।कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान की शुभराय जी की विशेष पूजा अर्चना के बाद भजन संध्या का आयोजन होता है और भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप के विभिन्न भजन गाए जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments