झुंझुनूं जिले में अब तक 10184 स्मार्ट फोन का वितरण
नवलगढ़ में अब तक कुल 922 स्मार्ट फ़ोन वितरित
Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़( झुंझुनूं)- इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना (Indira Gandhi Smart Phone Scheme) के अंतर्गत वर्तमान में नवलगढ के बचपन प्ले स्कूल नया बाजार में चल रहे शिविर में पात्र महिलाओं को निःशुल्क स्मार्ट फ़ोन वितरित किये जा रहे हैं।
ब्लॉक प्रोग्रामर विनोद कुमारी ने बताया कि मंगलवार तक वार्ड 6 तक की पात्र महिलाओं को स्मार्ट फ़ोन वितरित किये गए हैं। इसके साथ ही नवलगढ़ में अब तक कुल 922 स्मार्ट फ़ोन वितरित किये जा चुके हैं। इसी कड़ी में बुधवार 23 अगस्त को ग्राम पंचायत बाय की पात्र महिलाओं को स्मार्ट फोन का वितरण किया जायेगा । कुल 181 पात्र महिलाओं को एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी गई है। पात्र महिलाओं से अपील की जाती है कि निर्धारित समय पर आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर योजना से लाभान्वित होवें।
उल्लेखनीय है कि झुंझुनू जिले में कुल 13 केन्द्रों पर स्मार्ट फोन वितरण का कार्य किया जा रहा है। जिले में स्मार्ट फोन वितरण के लिए ग्राम पंचायतवार एवं वार्ड के लाभार्थियों को एस.एम.एस.(SMS) भेजा जा रहा है व उनके जनआधार में जुड़े मोबाईल नम्बर पर फोन भी किया जा रहा है ताकि कैम्प में अनावश्यक भीड़ ना हो।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि जिले में 22 अगस्त तक कुल 10184 फोन वितरीत किए जा चुके हैं जिसमें आर आर मोरारका, राजकीय महाविद्यालय झुंझुनूं में 1103 जे. पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 1144, जे के मोदी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनूं में 996 गोयनका स्कुल, रामलीला मैदान तालाब के पास पिलानी में 951 श्री डालमिया शिक्षा समिति, डालमिया बॉयज स्कुल पुराना भवन, चिड़ावा में 1041 किसान सेवा केन्द्र, पंचायत समिति परिसिर, सूरजगढ़ में 1229 डॉ अम्बेडकर भवन, झुंझुनूं रोड़ मण्डावा में 564 अम्बेडकर भवन अलसीसर में 783 धर्मशाला, राजकीय सामुदायिक स्वास्थय भवन बुहाना में 734 बचपन प्ले स्कूल नया बाजार नवलगढ़ में 922 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र (मिनी सचिवालय एवं ग्राम पंचायत) सिघाना में 717 चिरंजीवी परिवार के लाभार्थिंयों को निःशुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया जा चुका है। स्मार्ट फोन का वितरण 30 सितम्बर तक सोमवार से शनिवार तक किया जायेगा।
0 Comments