चिकित्सालय सुविधा में विस्तार करने हेतु ईनाम के तौर पर मिलेगी राशि
Media Kesari
Nawalgarh (Rajasthan)
नवलगढ़ कस्बे की शहरी पीएचसी नवलगढ़ पुराना चिकित्सालय भवन में पिछले माह दिनांक 12 व 13 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय स्तर से गठित टीम डॉ० ममता जीनवाल एवं डॉ० शमा परवीन द्वारा गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अन्तर्गत चिकित्सालय के 12 विभागों को गहराई से गुणवत्ता मानक के अनुसार मूल्याकन किया गया है जिसमें भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली ने 85.1 प्रतिशत अंक देकर NQAS Certified अस्पताल घोषित कर दिया है।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ० रवि चौधरी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस सर्टिफिकेट के लिए पिछले 2 माह से अस्पताल के सभी कर्मचारी ने दिन-रात मेहनत की है।
लेखाकार चन्द्रदत्त नारनोलिया ने बताया कि NQAS Certified अस्पताल होने से आगामी तीन वर्ष तक 3-3 लाख रूपये की राशि ईनाम के तौर पर चिकित्सालय सुविधा में विस्तार करने हेतु मिलेगी।
सहायक प्रोग्रामर सत्यनारायण सबल ने बताया कि जिला अस्पताल नवलगढ़ के बाद अर्बन पीएचसी नवलगढ (Raajkiya Shehri Prathmik Swasthaya Kendra purana chikitsalaya bhawan nawalgarh) ने यह सर्टिफिकेट जीत कर नया आयाम स्थापित किया है।
पीएचएम उत्कर्ष गौड ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए NQAS नोडल अधिकारी डॉ० भवरलाल सर्वा, जिलास्तरीय NDAS टीम, बीसीएमओ डॉ० गोपीचंद जाखड़, पीएमओ डॉ० सुरेश भास्कर, डीपीएम सियाराम पूनिया, डॉ० नाविद अख्तर, डॉ0 हरिश कौशिक, जीएनएम आशिष कुमार आशा कंवर, कम्प्यूटर ऑपरेटर अनिल कुमार सैनी, फार्मासिस्ट सुरेन्द्र सैनी, एलटी लोकेश सैनी एएनएम सुशीला सैनी, संगीता, कमला देवी, मंजू शर्मा, सहायक कर्मचारी विकास, योगगुरू नरेश कुमार इत्यादि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
0 Comments