स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजन
वरिष्ठ नाट्य निर्देशक व अभिनेता अशोक बांठिया का निर्देशन
-राजस्थान के 6 वीरों की गाथा
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर: जवाहर कला केन्द्र में आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) के मद्देनजर कला संसार मधुरम् के तहत आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन सोमवार, 14 अगस्त को रंगायन सभागार में शाम सात बजे महा परमवीर नाटक का मंचन किया जाएगा।
वरिष्ठ नाट्य निर्देशक व अभिनेता अशोक बांठिया (indian actor & director ashok banthia) के निर्देशन में मंचित होने वाले नाटक में राजस्थान के परमवीर चक्र (Param Vir Chakra) और महावीर चक्र (Maha Vir Chakra) से सम्मानित 6 जवानों की शौर्य गाथा को बयां किया जाएगा। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत इस नाटक की कहानी अभिराम भडकमकर ने लिखी है जबकि कोरियोग्राफी कुलविंदर बक्शीश व मिस्टिक-एक्ट्स ग्रुप, मुंबई की रहेगी।
0 Comments