छात्राओं ने जाने उद्यमिता के गुर
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर- वीमेन मेंटर्स फोरम ( Women Mentors Forum) के सलाहकारों और प्रशिक्षकों ने मंगलवार को माहेश्वरी पीजी कॉलेज की छात्राओं के साथ एक सत्र आयोजित किया जिसमें उद्यमशीलता एव कैरियर के अवसरों पर विस्तृत चर्चा की गई।
सत्र की अध्यक्षता वूमेन मेंटर्स फोरम की कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शिखा अजमेरा ने की, जो इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भी थीं।
कॉलेज कनेक्ट (College Connect) नाम से पहली बार आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत में वृक्षारोपण किया गया। तत्पश्चात कॉलेज छात्राओं व फोरम के मेंटर्स के बीच बहुत ही इंटरेक्टिव सत्र आयोजित हुआ।छात्राओं ने अपने संदेहों पर चर्चा की। छात्राओं ने उद्यमशीलता व कैरियर के अवसरों के बारे में विस्तार से जाना।उन्हें बताया गया कि किस प्रकार वास्तविक व्यवसायिक दुनिया में उद्योग स्थापित करने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं।
फोरम के अन्य मार्गदर्शक टिम्सी कक्कड़,,एडवोकेट स्वाति अग्रवाल और शिप्रा जैन ने भी सत्र को संबोधित किया।
आपको बता दें कि वूमेन मेंटर्स फोरम पिछले कई वर्षों से स्कूल आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और इस वर्ष कॉलेज कनेक्ट कार्यक्रम शुरू किया है।
0 Comments