Latest Jaipur News- CM Ashok Gehlot द्वारा लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ आज

देखा गया

 संदर्भ- लोक कला एवं सामाजिक सुरक्षा उत्सव का आयोजन 

RU से JKK तक लोक कलाकार निकालेंगे रैली


Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)

जयपुर। कला एवं संस्कृति विभाग ( Department of Art and Culture) द्वारा जवाहर कला केन्द्र ( Jawahar Kala Kendra) के माध्यम से केन्द्र में आज  शुक्रवार को लोक कला एवं सामाजिक सुरक्षा उत्सव (Folk Art and Social Security Festival) का आयोजन होगा। उत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot) के कर कमलों द्वारा अपराह्न 3 बजे जवाहर कला केन्द्र में मुख्यमंत्री लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना (Mukhyamantri Lok Kalakar Protsahan Yojana) का शुभारम्भ किया जाएगा।

जयपुर। कला एवं संस्कृति विभाग ( Department of Art and Culture) द्वारा जवाहर कला केन्द्र ( Jawahar Kala Kendra) के माध्यम से केन्द्र में आज  शुक्रवार को लोक कला एवं सामाजिक सुरक्षा उत्सव का आयोजन होगा। उत्सव में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Chief Minister Ashok Gehlot) के कर कमलों द्वारा अपराह्न 3 बजे जवाहर कला केन्द्र में लोक कलाकार प्रोत्साहन योजना का शुभारम्भ किया जाएगा।

 योजना के अंतर्गत  प्रतीकात्मक रूप से कलाकारों को लोक कलाकार प्रोत्साहन कार्ड एवं वाद्य यंत्र भी वितरित किये जाएंगे। 

क्या है योजना

लोक कलाकारों के कल्याण के लिए समर्पित इस योजना में 100 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है। इसके तहत लोक कलाकारों को प्रति परिवार प्रतिवर्ष 100 दिवस प्रदर्शन के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। साथ ही लोक कलाकारों को कला से सम्बंधित यंत्र-उपकरण खरीदने हेतु 5 हजार रूपये की एकबारीय सहायता दी जायेगी। 


कार्यक्रम के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय से जवाहर कला केन्द्र तक कलाकारों की रैली निकाली जायेगी। इधर, शिल्पग्राम में मेले का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें लोक कलाकार बहुरूपिया, फड़, लंगा-मांगणियार, हेला ख्याल समेत अन्य कलाओं की प्रस्तुति देंगे। मेले में फूड स्टॉल्स भी लगाई जाएगी, इसमें आगंतुक विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments