- गुलाबी नगरी में लोक कला के रंग बिखेरेंगे कलाकार
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर- कला एवं संस्कृति विभाग (Art and Culture Department) की ओर से गुरुवार, 10 अगस्त को लोक कलाकारों द्वारा फ्लैश मॉब (flash mob) का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जयपुर के 10 स्थानों पर लोक कलाकार (lok kalakar) अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। कार्यक्रम में जयपुरवासियों को लोक कला का लालित्य देखने को मिलेगा।इसके साथ ही आमजन प्रदेश की लोक कला से रूबरू हो सकेगा।
हवा महल और चांदपोल मेट्रो स्टेशन के बाहर क्रमशः शाम 4 बजे व 5 बजे चकरी, लोक नृत्य, बहरूपिया, ढोल, कच्छी घोड़ी, बांकिया और कठपुतली की प्रस्तुति होगी।
बिड़ला मंदिर और अजमेरी गेट पर क्रमशः शाम 4 बजे व 5 बजे भवाई, चंग, बहरूपिया, ढोल, बांकिया, अलगोजा और कठपुतली की प्रस्तुति होगी।
शाम 4 बजे व 5 बजे क्रमशः सिटी पार्क और हाउसिंग बोर्ड चौपाटी पर कालबेलिया नृत्य, लोक नृत्य, बहरूपिया, ढोल, बांकिया और कठपुतली की प्रस्तुति होगी।
वहीं शाम 4 बजे व 5 बजे क्रमशः गौरव टावर व जवाहर सर्किल, मालवीय नगर में चरी नृत्य, कुचामणी ख्याल, बहुरूपिया, ढोल, बांकिया व कठपुतली प्रस्तुति होगी। इंडिया गेट पर शाम 4 बजे व सांगानेर पुलिया के पास शाम 5 बजे से तेरहताली, बहुरूपिया, ढोल, कठपुतली की प्रस्तुति दी जाएगी।
0 Comments