Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर- सामाजिक सरोकारों में हमेशा अग्रणी रहने वाली संस्था आरती साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस (Aarti Saya Mission Happiness Helping Hands) की ओर से शनिवार को त्रिवेणी नगर चौराहा स्थित शहीद अशोक कुमार यादव सीनियर विधालय में बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म,बैठने के लिए दरियां तथा खाद्य साम्रगी भेंट की गई। इन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अलका ने आरती साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस संस्था का आभार प्रकट किया।
संस्था की पूर्णिमा जैन ने कहा कि ईश्वर ने निमित बनाकर हमें सेवा का फिर से अवसर दिया है।
इस अवसर पर आरती साया मिशन हैपिनेस हैल्पिंग हैन्डस संस्था के अमीता,शशि,मंजू, अंजू,बीना ,पूर्णिमा विधालय में उपस्थित रहे।
0 Comments