श्री नामदेव छीपा समाज जिला हितकारिणी समिति द्वारा 160 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
Media Kesari
Jaipur (Rajasthan)
जयपुर (राजस्थान)- श्री नामदेव छीपा समाज जिला हितकारिणी समिति जयपुर द्वारा रविवार को दुर्गापुरा,जयपुर मे नामदेव छीपा समाज का अष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह 2023 का आयोजन ISRO वैज्ञानिक रवि कुमार व हिमाचल लोकायुक्त चंद्रभूषण की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा श्री नामदेव के चित्रपट पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भागाशाह सुरेश चन्द मेडतवाल (अध्यक्ष, मेड़तवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, जयपुर) थे एंव अध्यक्षता अटल बिहारी दुनीवाल द्वारा की गई।
कार्यक्रम में इसरो वैज्ञानिक रवि कुमार वर्मा (Ravi Kumar. Scientist at Indian Space Research Organization (ISRO), Bangalore) अति विशिष्ट अतिथि औराम सोपरा (राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय श्री नामदेव छीपा महासमा समिति (रजि) कोटा) एंव न्यायमूर्ति चन्द्रभूषण बरोलिया (लोकायुक्त हिमाचल प्रदेश) की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग 160 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।
रवि कुमार वर्मा (इसरो वैज्ञानिक) जो चन्द्रयान मिशन-3 (Chandrayaan -3 ) में शामिल थे ने चन्द्रयान मिशन-3 के अपने अनुभवों से सभी को अवगत करवाया और विज्ञान के संबंध में समाज को होने वाले लाभों से रूबरू करवाया।
श्री नामदेव छीपा समाज जिला हितकारिणी समिति जयपुर (shri namdev chhipa samaj jila hitkarini samiti Jaipur) के अध्यक्ष अटल बिहारी ने मीडिया को बताया कि समिति का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाना है। शिक्षा निधि के तहत समाज के आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहयोग करना है एवं प्रशासनिक सेवा (RAS, IAS) के लिए प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम में मंच से समाज की दिशा एंव दशा के संबंध में भी चर्चा की गई।
ये भी रहे उपस्थित
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जगदीश प्रसाद श्रेष्ठी(प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विठ्ठल नामदेव छीपा समाज प्रान्तीय महासभा समिति (रजि.) कोटा), घनश्याम वर्मा (वरिष्ठ उपाध्यक्ष), डॉ. भानुमति गुजरानिया (संयोजिका), हनुमान सहाय जाजपुरा (राष्ट्रीय महासचिव),अवधेश कुमार पाण्डे (राष्ट्रीय महासचिव,अखिल भारतीय श्री नामदेव छण महासभा समिति (रजि.) कोटा), रामचरण अमेरिया (संभागीय अध्यक्ष) श्री नामदेव छीपा समाज, समाज हितेशी सभा कोटा,प्रदीप कुमार सरपाल (IPS,सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक, हिमाचल प्रदेश), कल्याण जोशी (राष्ट्रपति पदक पुरस्कार फड़ पेन्टिंग, शाहपुरा, भीलवाडा उपस्थित थे।
समिति के महामंत्री मनोज कुमार छीपा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ भव्य समारोह का समापन हुआ।
0 Comments