'महकते स्पन्दन' काव्य संकलन का विमोचन

देखा गया

 काव्य पाठ में गूंजी रचनाएं

बाल काव्य गोष्ठी का होगा आयोजन


Media Kesari

Jaipur (Rajasthan)

जयपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी (Pt. Jawaharlal Nehru Bal Sahitya Academy) और साहित्य स्पंदन समूह की सहभागिता में सोमवार को सी स्कीम स्थित एन.वी.डी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार गोविंद भारद्वाज ने की । अकादमी सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए काव्य संकलन 'महकते स्पन्दन' का विमोचन किया। 

Media Kesari  Jaipur (Rajasthan)  जयपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी और साहित्य स्पंदन समूह की सहभागिता में सोमवार को सी स्कीम स्थित एन.वी.डी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गीतकार गोविंद भारद्वाज ने की । अकादमी सचिव राजेंद्र मोहन शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए काव्य संकलन 'महकते स्पन्दन' का विमोचन किया।


शर्मा ने कहा कि कवि भावनाओं का वह पुंज होता है जो संवेदना की जमीन पर अनुभूतियों को समेटता है।  इस अवसर पर संपादक और साहित्यकार वेद प्रकाश शर्मा 'वेद' नगर, डीग भी उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम में रमेश राही झुंझुनू, अध्यक्ष, साहित्य स्पंदन , मानसिंह शेखावत मऊ, कल्याण गुर्जर कल्याण, हंसराज गुप्ता वरिष्ठ लेखाधिकारी , मुकेश राज गुप्ता दौसा, डॉ मंजु मिश्रा फतेहपुर, शिमला शर्मा शुभ्रा टोंक, डॉ सुरेश चतुर्वेदी सुमनेश भरतपुर, बृजेन्द्र झाला कोटा, कैलाश गुप्ता तांबी जयपुर, एवं अन्य प्रसिद्ध कवियों ने काव्य पाठ कर श्रोताओं की ख़ूब तालियाँ बटोरी। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन सुभाषचन्द्र शर्मा जयपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर यह भी निश्चित हुआ कि आगामी 14 नवम्बर बाल दिवस पर स्पंदन समूह बाल अकादमी के साथ मिल कर बाल काव्य गोष्ठी का आयोजन करेगा।

Post a Comment

0 Comments